Explore

Search
Close this search box.

Search

28 December 2024 10:35 am

लेटेस्ट न्यूज़

छठवीं इंटर स्कूल डिस्ट्रिक्ट कराटे चैंपियनशिप बलिया स्टेडियम में आयोजित किया गया

31 पाठकों ने अब तक पढा

ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट

बलिया। छठवी इंटर स्कूल डिस्ट्रिक्ट कराटे चैंपियनशिप आयोजक कराटे एसोसिएशन बलिया 23 अप्रैल 2022 वीर लोरीक स्पोर्ट्स स्टेडियम बलिया मे आयोजन किया गया इस चैंपियनशिप मे जो खिलाड़ी. मैडलिस्ट हुए है।

उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन (UPSKA ) मान्यता प्राप्त उत्तर प्रदेश ओलम्पिक संघ के द्वारा आगामी 3 जून से लेकर 5 जून तक 0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ के लिए उत्तर प्रदेश के प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए है। UPSKA चैंपियनशिप मे प्रतिभाग करेंगे।

इस कार्यक्रम के समापन समारोह मे मुख्य अतिथि अतुल कुमार सिन्हा जी क्रीड़ा अधिकारी बलिया व प्रसासिका अलका शर्मा,द होराइजन स्कूल गड़वार बलिया विशिष्ट अथिति के रूप मे उपस्थिति रही। क्रीड़ा अधिकारी अतुल सिन्हा जी अपने सम्बोधन मे कहा की यह आयोजन बलिया के बालक बालिकाओं को आगे बढ़ाने का कार्य कराटे एसोसिएशन बलिया के द्वारा किया जा रहा है यह सराहनीय कार्य है जो बालक बलिकाओं को आत्म निर्भर बना रहे है। अलका शर्मा ने कहा की लड़कियों को आत्म सुरक्षा के लिए कराटे सीखनाबहुत जरुरी है।

इस प्रतियोगिता मे लगभग 250 से बालक बलिकाओं ने प्रतिभाग किया। 27 मैडल पाकर सनबीम स्कूल अगरसंडा प्रथम 23 मैडल पाकर सेक्रेड हार्ट स्कूल शहरस पाली 15 मेडल पाकर लॉनवूल्फ कराटे अकेडमी तृतीय व 15 मैडल द होराइजन स्कूल गड़वार बलिया को प्राप्त कैस्टर ब्रिज स्कूल को 13मेडल प्राप्त हुआ चांदनी कराटे अकेडमी रसड़ा को 11 मेडल प्राप्त हुआ होली क्रॉस स्कूल को 1 गोल्ड प्राप्त हुआ सनातन स्कूल को 5 मैडल प्राप्त हुआ बलिया कराटे अकेडमी को 5 मैडल प्राप्त हुआ। राजश्री पब्लिक स्कूल नगवा को 8 मैडल प्राप्त हुआ। 12 स्कूल इसमें शामिल हुए थे।

कराटे एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के क्वालीफाई रेफ्री निर्णयक की भूमिका निभाई। सिहान आशीष भारद्वाज चीफ रेफरी सेंसई दिनेश भारद्वाज, मंजय गुप्ता अनिल मौर्या शिवम् ,रितेश वर्मा, प्रिंस कुमार,, विकास मौर्य, बेलाल अहमद, शिवम विश्कर्मा, आशीष सिंह आदि निर्णयाक की भिमिका निभाई। कोच सनबीम स्कूल कमल यादव, सेक्रेड हार्ट स्कूल के सुमित पाठक, कैस्टर ब्रिज,अंजलि सिंह, सनातन स्कूल सुशील उपाध्याय उपाध्यक्ष धर्म वीर, संयुक्त सचिव संजय, अर्जुन पांडे, वारिश अली राजेश यादव, चांदनी चौहान रसड़ा, द होराइजन स्कूल के टीम मैनेजर कृष्ण मोहन यदव, निक्की यादव प्रीतम वर्मा अनिल कुमार रामआदि रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़