Explore

Search
Close this search box.

Search

27 December 2024 6:13 pm

लेटेस्ट न्यूज़

हर्ष फायरिंग का ऐसा खौफनाक वीडियो ?देख आपका भी दिल दहल जाएगा

28 पाठकों ने अब तक पढा

पुनीत नौटियाल की रिपोर्ट

चंबल। मध्य प्रदेश के चंबल में इन दिनों हर्ष फायर की घटनाएं खूब हो रही हैं। पुलिस भी इससे काफी ज्यादा परेशान है। इसी कड़ी में हर्ष फायरिंग का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप भी चौंक जाएंगे। इस वीडियो में पंगत में खाना रहे युवकों में अचानक हर्ष फायरिंग की होड़ मच जाती है। इसके बाद सभी अपने-अपने असलहे निकालकर फायर करने लगते हैं। इस ताबड़तोड़ फायरिंग के चलते वहां बैठे लोगों में भगदड़ मच जाती है। 

ऐसे लगी होड़

शादी में हो रही इस ताबड़तोड़ फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के बाद मुरैना एसपी ने इसमें दिख रहे सभी लोगों का शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने का निर्देश दिया है। यह वीडियो बागचीनी थाना क्षेत्र के शादी समारोह का बताया जा रहा है। यहां लोग पंगत में खाना खाने बैठे थे। इसी बीच एक युवक ने जोश में आकर हर्ष फायर शुरू कर दिया। शादी में खाना खा रहे कई युवकों के पास भी बंदूकें थीं। एक युवक के द्वारा हर्ष फायर करते ही उसकी टेबल के सामने खाना खा रहे दूसरे युवक ने भी फायरिंग शुरू कर दी।

भागने लगीं महिलाएं

इसके बाद तो फायरिंग की ऐसी होड़़ मची कि दोनों तरफ की टेबल पर खाना खा रहे युवकों की बंदूकें चलने लगीं। इससे पंगत में खाना खा रहे बच्चे व महिलाएं बुरी तरह डर गईं। कुछ महिलाएं तो अपने छोटे बच्चों को सीने से चिपका कर भागने लगीं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक बागरी ने तत्काल 24 घंटे में इसमें दिखने वालों की तलाश के निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी फायरिंग करने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और शस्त्र लायसेंस निरस्त के भी निर्देश दिए गए हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़