google.com, pub-2721071185451024, DIRECT, f08c47fec0942fa0  
खेल

रात्रिकालीन वॉलीबॉल प्रतियोगिता का पहला क्वार्टर फाइनल देवरिया और भरथुआ के बीच खेला गया

राकेश तिवारी की रिपोर्ट

देवरिया।  जिला के देवराहा बाबा की तपोस्थली के पास बरठा चौराहा के निकट अली परसिया में मां दुर्गा क्लब के द्वारा वॉलीबॉल प्रतियोगिता चल रहा है। यह मैच रात्रि काल में हो रही है।

IMG_COM_20230602_0658_37_4381

IMG_COM_20230602_0658_37_4381

IMG_COM_20230602_1933_40_4331

IMG_COM_20230602_1933_40_4331

पहला क्वार्टर फाइनल देवरिया और भरथुआ के बीच खेला गया। इस मैथ के मुख्य अतिथि प्रदीप तिवारी समाजसेवी फीता काटकर इस मैच का उद्घाटन किया जिसमें भरथुआ की टीम देवरिया को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना लिया वही दूसरी मैच ठाकुर गौरी और बरियारपुर के बीच खेला गया।

इस मैच के मुख्य अतिथि  रामा जी यादव समाजसेवी फीता काटकर मैच का उद्घाटन किया जिसमें बरियारपुर टीम ठाकुर गौरी के टीम को हराकर सेमीफाइनल में जगह सुनिश्चित कर लिया।  इस दोनों मैच में एंपायर की भूमिका संजय शर्मा ने निभाया और कमेंट्री विकास शर्मा के द्वारा किया गया।

इस मैच में मुख्य रूप से ओम प्रकाश सिंह, गजाधर सिंह मुन्ना सिंह रोहित सिंह आनंद सिंह उर्फ टिंकू सिंह आदर्श सिंह बाबा विद्यासागर ओझा विजय ओझा राजीव रंजन सिंह करण सिंह सतीश तिवारी अनूप ओझा मनोज सिंह संदीप कुशवाहा बृजेश कुशवाहा अर्जुन सिंह दीपांशु कुशवाहा रवि कुशवाहा धर्मेंद्र शर्मा अशोक तिवारी शिवम सिंह गोलू सिंह रमन सिंह आकाश शर्मा मोहन सिंह राम कृपाल सिंह राणा प्रताप सिंह राजू सिंह लाल साहब तिवारी भूपेंद्र तिवारी पंकज सिंह तरुण तिवारी अजय यादव यह लोग मुख्य रूप से थे मैच के उपरांत राकेश राजभर उर्फ रमुना राजभर ग्राम प्रधान सबका अभिनंदन किया । इस मैच को देखने के लिए अगल बगल के गांव हजारों की संख्या में उपस्थित थे।

Tags

samachar

"ज़िद है दुनिया जीतने की" "हटो व्योम के मेघ पंथ से स्वर्ग लूटने हम आते हैं"
Back to top button
Close
Close
%d bloggers like this: