Explore

Search
Close this search box.

Search

12 January 2025 3:33 pm

लेटेस्ट न्यूज़

“क्लोज टू रोड” श्रेणी का रेलवे फाटक खुला रहा, ट्रेन धड़धड़ाती हुई गुजर गई और गेट मैन चैन की नींद सोता रहा, वीडियो ?

34 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

अयोध्या,  खुली रेलवे क्रासिंग पर धड़धड़ाते हुए एक ट्रेन गुजरने का वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो रामनगरी के रानोपाली रेलवे क्रासिंग का बताया जा रहा है। वीडियो एक युवक ने बनाया है, जो बता रहा है कि यह घटना रानोपाली रेलवे क्रासिंग की है। वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि गेट मैन कमरे में सो रहा है। वीडियो बनाते हुए युवक जब उसके कमरे में पहुंचा तो गेट मैन उठा और रेलवे बैरियर बंद करने के लिए पहुंचा।

इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद प्रकरण रेल प्रशासन के संज्ञान में आया। वीडियो की सत्यता की पड़ताल रेलवे की ओर से आरंभ करा दी गई है। रेलवे के वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक की ओर से इस प्रकरण पर रिपोर्ट मांगी गई है। रेलवे की ओर से अभी तक की गई पड़ताल में सामने आया है कि घटना रविवार देर रात की है। ट्रेन फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस बताई जा रही है। उस समय गेट मैन हजारीलाल की ड्यूटी थी।

फिलहाल मंडलीय अधिकारियों की ओर से दिशा-निर्देश मिलने के बाद इस प्रकरण की जांच आरंभ हो चुकी है। यह फाटक रेलवे का इंजीनियरिंग अनुभाग का है, जो क्लोज टू रोड ट्रैफिक की श्रेणी में आता है। यह रेलवे फाटक सिर्फ स्टेशन मास्टर की अनुमति से ही खोला जा सकता है। गनीमत रही कि ट्रेन गुजरने के वक्त कोई व्यक्ति अथवा वाहन क्रासिंग पार नहीं कर रहा था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़