Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 10:00 am

लेटेस्ट न्यूज़

युवक व महिला मंगल दल ने मनाया डॉ भीमराव अम्बेडकर की 131वीं जयंती

8 पाठकों ने अब तक पढा

अब्दुल मोबीन सिद्दीकी की रिपोर्ट

उतरौला। बता दें कि देशभर में आज संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 131 वीं जयंती मनाई जा रही है। इसी के क्रम में उतरौला के विकास खण्ड रेहरा बाजार के ग्राम सभा घोघरा में उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार व युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी के निर्देशानुसार तथा क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी शबाना खातून के पर्यवेक्षण और युवक मंगल दल अध्यक्ष सुशील कुमार श्रीवास्तव के अध्यक्षता में युवक व महिला मंगल दल ने डॉ भीमराव अम्बेडकर की 131वीं जयंती मनाया। इस दौरान युवक मंगल दल अध्यक्ष सुशील कुमार श्रीवास्तव ने डॉ भीम राव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर उन्होंने ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए डॉ साहब के जीवन पर प्रकाश डाला और बताया की अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मप्र के महू में हुआ था। वह वकील, अर्थशास्त्री, नेता, समाज सुधारक थे। उन्होंने महिलाओं व दलितों के उत्थान के लिए काफी कार्य किए। उन्हें देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न प्रदान किया गया। उन्होंने 6 दिसंबर 1956 को अंतिम सांस ली। 

अंबेडकर जयंती को देश में समानता दिवस और ज्ञान दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में भी अंबेडकर समानता दिवस मनाया जाता है। अंबेडकर को भारतीय संविधान निर्माता भी कहा जाता है। उनकी अध्यक्षता वाली संविधान समिति ने ही दुनिया का लंबा लिखित संविधान तैयार किया। वह देश में जाति प्रथा के घोर विरोधी थे। उन्होंने दलितों के उत्थान के लिए भी कई कदम उठाए। उन्हें दलितों का मसीहा भी कहा जाता है। 

इस अवसर पर उपाध्यक्ष मोहित वर्मा, कोषाध्यक्ष ध्रुवपाल, ग्राम प्रधान राजकरन सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़