मुख्यमंत्री ने स्व.इंदिरा गाँधी की प्रतिमा का अनावरण किया

63 पाठकों ने अब तक पढा

डीपी रात्रे की रिपोर्ट

बलौदाबाजार। गौरतलब है कि 80 के दशक की शुरुआती साल में प्रधानमंत्री रहते स्व.श्रीमती इंदिरा गाँधी कसडोल विधान सभा क्षेत्र के ग्राम जर्वे की दौरे पर आयी थीं।

यहाँ उन्होंने अकाल की समस्या से जूझ रही जनता को राहत देने ओल्ड जर्वे माइनर की आधारशिला रखी थी। प्रतिमा अनावरण के दौरान मुख्यमंत्री श्री बघेल ने आयरनलेडी स्व.इंदिरा गाँधी के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया। मुख्यमंत्री ने प्रतिमा की प्रशंसा करतें हुए स्थानीय जन प्रतिनिधियों, ग्रामवासियों सहित ग्राम पंचायत की पूरी टीम को बधाई दी।

इस मौके पर संसदीय सचिव एवं कसडोल विधायक सुश्री शकुंतला साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा,जिलाध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर, जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेन्द्र वर्मा,गांव के सरपंच श्रीमती मुन्नी वर्मा,सहित पंच एवं कुर्मी समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी गण अधिक संख्या में उपस्थित थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top