Explore

Search

November 2, 2024 10:57 am

पुलिस, उप जिलामजिस्ट्रेट का भी आदेश मानने को तैयार नहीं

4 Views

जे. पी. सिंह / संतोष कुमार की रिपोर्ट

कर्नलगंज/गोंडा। पुलिस उप जिला मजिस्ट्रेट का भी आदेश मानने को तैयार नही है। जनवरी माह में मांगी गई रिपोर्ट पुलिस ने अभी तक उपलब्ध नही कराया है।

प्रकरण कोतवाली कर्नलगंज अंतर्गत ग्राम चकरौत से जुड़ा है। यहां की निवासी गीता देवी ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमे कहा गया है कि उसके पिता अवधराज सिंह अपनी संपत्ति उसके नाम वसीयत कर दी थी। उसके बाद भी कुछ लोग उसके वसीयत सुदा भूमि पर कब्जा जमाने लगे। उसने उप जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय पर बीते 4 जनवरी को धारा 145 का वाद प्रस्तुत किया था। न्यायालय द्वारा 6 जनवरी को पत्र भेजकर कोतवाली पुलिस को नीयत तिथि के अंदर आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था। मगर पुलिस ने अभी तक आख्या प्रस्तुत नही किया है।

पत्र में कहा गया है कि बीते 25 मार्च को न्यायालय द्वारा पुनः पत्र भेजा गया जिसमें कहा गया है कि अभी तक आख्या प्राप्त नही हुई है। आख्या के अभाव में प्रकरण में कर्रवाई नही हो पा रही है। नीयत तिथि 30 मार्च के पूर्व जांचकर आख्या उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। मगर पुलिस द्वारा निर्धारित तिथि को भी आख्या नही उपलब्ध कराया गया है। जिससे न्याय की प्रक्रिया बाधित हो रही है।

इस तरह अनेकों मामले हैं जिसमे पुलिस स्तर पर कार्रवाई बाधित रहती है। जिससे पीड़ितों को समय से न्याय नही मिल पाता है। हल्का दरोगा अजय सिंह ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है आख्या प्रस्तुत की जा रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."