Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 4:27 am

लेटेस्ट न्यूज़

मंदाकिनी नदी में रामघाट व इंटेक वेल में पानी की समस्या के निदान हेतु आवश्यक बैठक

53 पाठकों ने अब तक पढा

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट- जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में रामघाट एवं इंन्टकवेल के बीच पानी की कमी की समस्या के निदान हेतु एक आवश्यक बैठक की गई। उन्होंने बताया कि रामघाट और इंटरवेल के बीच पानी कमी रहती है। रामघाट से इंन्टकवेल के बीच दूरी लगभग सात /आठ किलोमीटर है। इसकी सफाई के लिए कार्य किया जाए।

सिंचाई विभाग के एक्सईएन आशुतोष ने बताया कि नदी के नीचे जो बालू है उसकी सफाई कराना है। जिससे कि कुछ हद तक इसका निराकरण हो सकता है।

जिलाधिकारी ने कहा कि आवश्यकता अनुसार पानी खोल दिया जाए। उन्होने कहा कि लास्ट जून तक बरसात से पानी होने लगती है।

मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी ने कहा कि मेले को देखते हुए पानी इस तरह से खोला जाए कि जल स्तर पर ज्यादा कमी न होने पाए।

जिला अधिकारी ने कहा कि थोड़े-थोड़े पानी खोला जाए जिससे बाध के जल स्तर एकाएक कम न हो जाए एवं उन्होंने अपर जिला अधिकारी श्री कुंवर बहादुर सिंह से कहा कि आप शासन प्रशासन से बात कर इसका समाधान निकाले कि किस प्रकार से पानी खोला जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि इसमें धीरे-धीरे कार्य करते रहें सफाई का कार्य करते रहें। आप किसी एक्सपर्ट के साथ मिलकर इस पर कार्य करें आप एक चार्ट बनाकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि एक लांग टर्म एवं एक सार्ट टर्म होता है इसमें कैसे हम कर सकते हैं उसको आप लोग देख कर कार्य करें। इसका लाभ हानि देखकर करें। सार्ट टर्म में 17 यूनिट पानी जून तक होती है इसमें क्या करें कि पानी रुका रहे है। उन्होंने कहा कि आप लोग तीन /चार नाव लेकर इसकी समीक्षा कर ले। अपने विशेषज्ञ के साथ मिलकर कार्य करें या तो बाहर से विशेषक बुला कर कार्य करें जिससे कि इसका समाधान हो सके।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्री कुंवर बहादुर सिंह, डीसी मनरेगा धरमजीत सिंह, सिंचाई एक्सईएन आशुतोष, जल संस्थान से रमाशंकर मिश्रा, अधिशासी अधिकारी कर्वी राम अचल कुरील आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे l

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़