विरेन्द्र हरखानी की रिपोर्ट
जोधपुर। दीपक राजोरिया को जोधपुर शहर के महामंदिर मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष बनाए जाने के बाद, गरीबो और 36 कॉम समाज के लोगो में ख़ुशी की लहर जाग गई है।
यहाँ के लोगो ने बताया की दीपक उन के लिए हर संभव मदद के लिए तैयार रहते है। और लॉक डाउन जैसे माहौल में जब लोगो के पास खाने पीने की कमी थी तब उन्होने और उनकी सम्पूर्ण टीम ने सूखे खाना और खाने के बने बनाये पैकट घर घर जाकर वितरित किये । इन सब नेक काम को देखते हुवे भारतीय जनता पार्टी ने उन को एक बड़ी जिम्मेदारी दी है और उसके बाद जैसे ही वो अपने घर समाज के यहाँ पहुचे युवा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।
युवाओं के द्वारा दीपक राजोरिया का साफा व माला पहनाकर किया। स्वागत कार्यक्रम में पार्टी के कई वरिष्ठ सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज़ कराई।
इस अवसर पर अपने अभिनंदन से अभिभूत दीपक राजोरिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने तथा जनहित में कार्य करने के लिए वह दृढ संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेवारी मुझे सौंपी है वह उसे भरपूर निभाने की कोशिश करेंगे। राजोरिया ने कहा कि पहले भी जनहित में कई काम किए और अब तो बड़ी जिम्मेवारी मिल गयी है। इसे पूरा करने के लिए पूरी टीम को साथ लेकर दायित्व का निर्वाह करेंगे और पार्टी तथा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."