Explore

Search
Close this search box.

Search

29 December 2024 7:46 pm

लेटेस्ट न्यूज़

‘मां मेरी क्या ग़लती थी, कल ही तो दुनिया में आए थे और आज तूने नाली में मुझे फैंक दिया….

27 पाठकों ने अब तक पढा

जावेद अंसारी की रिपोर्ट

उन्नाव। जी हां, ऐसा ही सवाल ये नवजात हम सबसे, समाज से और पूरी दुनिया से पूछ रहा है।

गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के फोरलेन बालाजी वाली गली में एक नवजात का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मंगलवार दोपहर लोगों ने देखा कि नाले में एक नवजात का शव पड़ा हुआ। नवजात के शव मिलने की सूचना पर आस पास के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा है।

नवजात बच्चे का शव नाले में पड़ा मिला

फोरलेन स्थित बालाजी मंदिर वाली गली के बाहर मंगलवार दोपहर आस पास के दुकानदारों ने एक नवजात बच्चे का शव नाले में पड़ा देखा। शव मिलने पर आस पास के लोगों की भीड़ लग गई। जिसके बाद आसपास अपने तौर पर पता किया तो नवजात को जन्म देने वाली मां का कोई भी पता नहीं चला। जिसके बाद घटना की जानकारी गंगाघाट पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात के शव का नाले से बाहर निकलवाया। जिसके बाद जांच पड़ताल कर शव को पीएम के लिये भेजा गया है।

मानवता शर्मसार

आस पास के लोगों ने बताया कि किसी महिला नवजात शिशु को जन्म देकर यहां पर फेंक गयी और नवजात शिशु के शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था। ऐसी महिला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। इस बावत पुलिस ने बताया कि नवजात के शव को पीएम के लिये भेजा गया है। वहीं आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जांच पड़ताल कर नवजात को फेंकने वाली महिला का पता लगाया जा रहा है। महिला का पता चलने पर उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जायेगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़