विरेन्द्र कुमार खत्री की रिपोर्ट
हसपुरा/औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के हसपुरा प्रखंड अंतर्गत पचरुखिया बाजार के धमनी रोड में देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ छोटू मुखिया की 11वीं पुण्यतिथि समारोह मनाई गई। अतिथियों ने उनके प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण किया।
अध्यक्षता व अतिथियों का स्वागत करते हुए छोटु मुखिया की पत्नी पूर्व मुखिया सोनम देवी ने उनके जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि छोटू मुखिया जिंदगी पर्यंत गरीबों और वंचित वर्गों के पक्ष में खड़े रहकर लगातार संघर्षशील थे। जिसकी वजह से सामंती सोच वालों की आंखों के कांटा बन गए थे। फलस्वरूप उन्हें गोलियों का शिकार बना लिया था। आज उनके अधूरे सपनों को पूरा करने की जरूरत है।
सोनहथु पैक्स अध्यक्ष श्याम किशोर सिंह ने कहा कि छोटू मुखिया से संघर्ष करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि 29 मार्च 2012 को अपने पंचायत का काम निबटा कर हसपुरा प्रखंड कार्यालय से अपने गांव धमनी जा रहे थे तो पचरुखिया रोड में ईटवां गांव के समीप अपराधियों ने दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी।
साहित्यकार प्रो. अलखदेव प्रसाद’अचल’, पत्रकार संजय श्याम, पूर्व जिप सदस्य दिनेश कुशवाहा, जदयू नेता अजय कुमार, विकास कुमार, मुन्ना कुमार, रिटायर शिक्षक कपिलदेव सिंह, पूर्व मुखिया कृष्णा प्रसाद, राजू भारती, रवि कुमार, गया प्रसाद, शिक्षक अंबुज कुमार, रामजीत राम, बसंत कुमार, जयनन्दन कुमार, राम अयोध्या पांडे, चन्द्रमा पासवान, भोला राम सहित कई गणमान्य लोगों ने छोटु मुखिया के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."