Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 2:56 am

लेटेस्ट न्यूज़

“अब मत पूछना यूपी में का बा, काएकी यूपी में बाबा हैं फिर से यूपी में बाबा” ; देखिए अनामिका अंबर का यह वीडियो??

47 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में योगी की जीत के साथ ही बुंदेलखंडी कवयित्री व मेरठ की बहू अनामिका अंबर ‘यूपी में बाबा पार्ट-2’ लेकर आई हैं। इस बार अनामिका ने वीडियो के जरिए बताया है कि यूपी के लिए योगी कैसे उपयोगी हैं। उन्होंने यह भी कहा- अब आई कान्हा की बारी, मथुरा की हो गई तैयारी।

बाबा आ गए तो हमओ आ गए

वीडियो में अनामिका अंबर ने कहा, ‘जो लोग मुझसे पूछ रहे थे कि यूपी में का बा, यूपी में काबा, तो उन्हें मैं बताना चाहती हूं कि यूपी में बाबा हैं फिर से यूपी में बाबा। अपने गीत से मैं उन लोगों को ये बताने जा रही हूं। यूपी में बाबा फिर से आ गए हैं, तो हमओ आ गए। हम भी अपना बधाई संदेश लेके और यूपी में बाबा हैं का पार्ट-2 लेकर आए हैं। जनता को बताना चाह रहे हैं कि यूपी में बाबा क्यों जरूरी हैं। ये बताने की कोशिश अपने गीत के जरिए की है’।

बता दें कि यूपी में बाबा हैं गीत गाने के बाद अनामिका को यूपी में काबा गाने वाली नेहा राठौर ने भाट, चारण और चापलूस भी कहा था। एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी लगाए थे।

कई गीत आ चुके हैं

इससे पहले यूपी के चुनावी रण में गीतों की जंग भी छिड़ी हुई थी। इस जंग का आगाज लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने ‘यूपी में का बा ‘ गाकर किया था। इसके बाद BJP सांसद रविकिशन का ‘यूपी में सब बा’ और मनोज तिवारी का ‘मंदिर बनने लगा है, भगवा रंग चढ़ने लगा है’ गाना सामने आया था।

यूपी में बाबा पार्ट- 2 में अनामिका ने योगी यूपी में क्यों लौटे, जनता ने उन्हें क्यों चुना उन कारणों को बताया है। इसमें लॉ एंड ऑर्डर, अपराध पर लगाम, सुशासन, महिला सुरक्षा से लेकर योगी के बुलडोजर का जिक्र है। उन्होंने कहा कि दावा सभी ने किया था, बताया था कि क्या करना है, लेकिन जनता को क्या चाहिए ये जनता ने बता दिया। जनता को कानून का शासन चाहिए, इसलिए जनता ने बाबा को चुना है। गुंडों की साख मिटावे, बाबा का बुलडोजर चाने तौ इसलिए यूपी ने बाबा को चुना है।

अपने गीत में अनामिका ने कहा है कि अयोध्या, काशी का विकास हो चुका है अब मथुरा की बारी है, इसलिए जनता ने योगी को चुना है। मथुरा का विकास इस बार होगा। अवधपुरी को धाम बना दओ, कासी को भी काम करादओ, अब आई कान्हा की बारी, मथुरा की हो गई तैयारी, वृंदावन में फिर राधा संग रास रचैया रास रचावे ऐसी यूपी में बाबा हैं यूपी में बाबा।

जौन डराउते रोड पर, उन सब में डर जानौ तौ “न छूटो बाबा चाने तौ, न सच्चों बाबा चाने तौ। जी को शासन चाने परखो जीको बाबा चाने तौ। सब गुंडन की साख मिटा वे, बाबा बुलडोजर चाने तौ, बाबा जी के डर से कितो नहीं हुई खून खराबा। यूपी में बाबा, यूपी में बाबा है। जौन डराउते रोड पर, उन सब में डर जानौ तौ।”

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़