Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 11:54 pm

लेटेस्ट न्यूज़

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 जगह रक्तदान शिविरो में 223 यूनिट रक्तदान हुआ

40 पाठकों ने अब तक पढा

अनिल की रिपोर्ट

जोधपुर। पावर पॉइंट जिम यश अमन अस्पताल में 34 यूनिट, बिसलपुर मैं 46 यूनिट, पावटा सेटेलाईट अस्पताल मे 21 यूनिट , महात्मा गांधी अस्पताल मे 42 यूनिट, श्री राम अस्पताल बनाड़ में 22 यूनिट, भगवान लक्ष्मी नारायण मंदिर मदेरणा कॉलोनी में 23 , गपशप रेस्टोरेंट कुड़ी हाउसिंग बोर्ड में 17 यूनिट, एम्स में 18 यूनिट रक्तदान हुआ संस्थान प्रवक्ता सुदर्शन उपाध्याय ने बताया की सभी स्थानों पर संस्थान के अशोक जाखड़, पप्सा दोतड़, रामनिवास ढाका, भागीरथ गहलोत, सोनू परिहार, वीरेंद्र देवड़ा,प्रवीण शर्मा ,बुद्धिप्रकाश दाधीच, हैपी, उमेश, डॉ प्रकाश जाखड़ जी की प्रकाश फाउंडेशन टीम, राकेश खोजा, दिनेश सारण, विनोद पारासरिया, लालाराम मुंडियाड़ा, सुनील सिसोदिया, रवि गर्ग,कालू बेलिम, आदि का सहयोग रहा संस्थान प्रमुख जयवीर चौधरी जी ने सभी रक्तदाताओं ओर संस्थान सदस्यों का आभार व्यक्त किया और आगे भी महिला सम्मान एवं समाज में सेवा कार्य संस्थान सदैव कार्य करती रहेगी ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़