Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 4:42 am

लेटेस्ट न्यूज़

सीएम के सूचना सलाहकार को देवरिया सदर से मिला मौका तो 3 विधायकों का भाजपा ने काटा टिकट

40 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट

देवरिया । पांच विधानसभा सीटों पर भाजपा ने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। भाजपा ने तीन विधायकों का टिकट काटकर दिग्गज नेताओं पर भरोसा जताया है। सदर सीट से मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार शलभ मणि को टिकट मिला है।

बरहज से कद्दावर नेता दीपक मिश्र शाका पर दांव लगाया है, जबकि रामपुर कारखाना से पिछड़ों को साधने के लिए सुरेंद्र चौरसिया को प्रत्याशी बनाया है। इसके अलावा पथरदेवा और रुद्रपुर से कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और राज्य मंत्री जय प्रकाश निषाद को मैदान पर उतारा है।

सदर विधानसभा सीटा से शलभ मणि प्रत्याशी

सदर सीट ब्राह्मण बाहुल्य मानी जाती है। उप चुनाव में सत्य प्रकाश मणि यहां से विधायक थे, लेकिन भाजपा ने उनका टिकट काटकर मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार व जिले के दिग्गज नेता शलभ मणि त्रिपाठी को टिकट दिया है। शलभ मणि जाति से ब्राह्मण हैं। इसके अलावा जिले में उनकी अलग पहचान हैं। युवा उन्हें अपना रोल मॉडल मानते हैं।

सदर सीट ब्राह्मण बाहुल्य मानी जाती है। उप चुनाव में सत्य प्रकाश मणि यहां से विधायक थे(
सदर सीट ब्राह्मण बाहुल्य मानी जाती है। उप चुनाव में सत्य प्रकाश मणि यहां से विधायक थे(

पथरदेवा से सूर्य प्रताप शाही

पथरदेवा विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक व कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही पर पार्टी ने एक बार फिर से भरोसा जताया है। सूर्य प्रताप शाही जिले के कद्दावर नेता हैं। सूर्य प्रताप शाही को टिकट मिलने से पथरदेवा विधानसभा सीट की लड़ाई रोचक हो गई है।

रामपुर कारखाना से सुरेंद्र चौरसिया

रामपुर कारखाना सीट से भाजपा ने सुरेंद्र चौरसिया को टिकट देकर पिछड़ों को साधने की कोशिश की है। वर्तमान में भाजपा विधायक कमलेश शुक्ला के क्षेत्र में सक्रिय न रहने के कारण उनका टिकट काटकर पार्टी ने नए लेकिन क्षेत्र में सक्रिय सुरेंद्र चौरसिया पर भरोसा जताया है।

भाजपा विधायक कमलेश शुक्ला के क्षेत्र में सक्रिय न रहने के कारण उनका टिकट काटकर पार्टी ने नए लेकिन क्षेत्र में सक्रिय सुरेंद्र चौरसिया पर भरोसा जताया है।
भाजपा विधायक कमलेश शुक्ला के क्षेत्र में सक्रिय न रहने के कारण उनका टिकट काटकर पार्टी ने नए लेकिन क्षेत्र में सक्रिय सुरेंद्र चौरसिया पर भरोसा जताया है।

रुद्रपुर से राज्यमंत्री जय प्रकाश निषाद

रुद्रपुर से पार्टी ने वर्तमान विधायक व पशुधन राज्यमंत्री जय प्रकाश निषाद पर एक बार फिर से भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट दिया है। अब देखना यह है कि क्या जय प्रकाश निषाद पार्टी के उम्मीदों पर खरा उतरते है ।

बरहज से दीपक मिश्र शाका

बरहज विधानसभा में शाका बाबा के नाम से प्रसिद्ध दीपक मिश्र शाका कैबिनेट मंत्री व प्रदेश के कद्दावर नेता स्व.दुर्गा प्रसाद मिश्र के पुत्र हैं। दीपक मिश्र भागलपुर के ब्लाक प्रमुख भी रह चुके हैं। पूर्व में भी पार्टी से टिकट के दावेदार थे, लेकिन पार्टी ने सुरेश तिवारी को टिकट दिया था। पार्टी ने दीपक मिश्र शाका को टिकट देकर ब्राह्मण वोटों के साथ उनके पिता के जनाधार को कोशिश की है। स्व. दुर्गा प्रसाद मिश्र की बरहज विधानसभा में अच्छी पकड़ थी। हर गांव में कैडर के रूप में उनके मतदाता थे।

भाजपा ने सुरेश तिवारी को टिकट नहीं दिया है।
भाजपा ने सुरेश तिवारी को टिकट नहीं दिया है
samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़