अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट
प्रयागराज । BA की 18 साल की छात्रा की हत्या में उसका प्रेमी ही मुख्य अभियुक्त निकला। वह किशोरी पर हमेशा शक करता था। धीरे–धीरे शक ने दाेनों के रिश्तों में खटास पैदा करनी शुरू कर दी थी। इस बात के सुबूत दोनों के वाट्सएप चैट से मिले हैं। ब्वॉयफ्रेंड अमन ने पुलिस को पूरी कहानी तफसील से बताई कि आखिर उसने गर्लफ्रेंड की हत्या क्यों की। हत्या के बाद उसने रेप भी किया।
अमन ने बताया कि हमारी दोस्ती 10 महीने पहले ऑनलाइन हुई थी। बातचीत का सिलसिला चल रहा था। कभी-कभी मुलाकातें भी होती थी। बीते कुछ दिनों से उसका फोन ज्यादातर बिजी रहता था। जब भी फोन करो तो वो किसी न किसी से बात करती रहती। मैंने 24 जनवरी को किताब देने के बहाने आईईआरटी के पास जंगल में बुलाया। पहले उसे मारा, रेप किया और बाद में मुंह दबाकर हत्या कर दी।
शक करते हो मुझ पर
24 जनवरी की शाम मैंने उसे आईईआरटी के पास जंगल में मिलने को बुलाया। मिलते ही कहासुनी शुरू हो गई। उसने मुझसे पूछा- तुम मुझ पर क्यों शक करते हो। अगर तुम ऐसे ही शक करोगे तो मैं पुलिस से तुम्हारी शिकायत कर दूंगी। उसकी बात सुनकर बहुत तेज क्रोध आया और उसने उसके मुंह पर एक जोरदार घूंसा मार दिया।
उसके नाक से खून बहने लगा। वो इससे पहले कि कुछ और कर पाती मैंने उसका मुंह दबा दिया और जमीन पर पटक दिया। मुंह दबाने से वो अर्ध बेहोशी की हालत में पहुंच गई। इसके बाद मैंने उसके साथ रेप किया। रेप के दौरान भी उसका मुंह दबाए रहा, ताकि वह शोर न मचा सके। प्रेमिका को ठिकाने लगाने के लिए कुएं में फेंकना चाहा। तभी वहां कुछ लोगों के आने की आहट हुई। इसके बाद बाहर निकलकर अपने दोस्त दीपक यादव को फोन लगाया।
यूट्यूब पर सर्च किया हत्या को आत्महत्या में बदलने का तरीका
25 तारीख की सुबह हम तीनों भारद्वाज आश्रम पहुंचे। आश्रम में बैठकर मैंने अपने मोबाइल से यूट्यूब पर सर्च किया कि यदि गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी जाए तो उसे आत्महत्या में कैसे बदलें।
कॉल डिटेल, सर्च हिस्ट्री में पुलिस को यह साक्ष्य मिले हैं। एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि अमन सिंह राजपूत पुत्र अपरबल सिंह निवासी सिधौना, थाना मेहनाजपुर आजमगढ़ का रहने वाला है।
यह भी पढ़ें ?प्यार के बदले जिंदगी ; प्रेमी ने दिखाई दरिंदगी ले ली प्रेमिका की जान
दीपक यादव पुत्र नरेंद्र यादव निवासी पवई लाटपुर सरायमीर आजमगढ़ व निखिल कनौजिया पुत्र प्रमोद कनौजिया अमारी थाना सराय लखनवी मऊ का रहने वाला। तीनों ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज में बीए के छात्र हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."