Explore

Search
Close this search box.

Search

10 January 2025 9:02 am

लेटेस्ट न्यूज़

आखिर पुलिस से कैसी नाराजगी हो गई कि ग्रामीण लामबद्ध होकर सड़क पर उतरे

36 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

बहराइचः जिले के सुजौली इलाके में सगे भाई ने नेपाली दबंगों के साथ मिलकर घर में घुसकर बहन और बहनोई को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर जख्मी कर दिया। पीड़ित जब घटना की नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की करने लगे, तो पुलिस ने उनके साथ बदसलूकी की और उल्टा उनके खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर लिया। ऐसा उनका आरोप है। जिसके बाद पुलिस के रवैये से खफा ग्रामीणों ने उनके खिलाफ प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों में इस मामले को लेकर काफी आक्रोश है। सुजौली के ग्राम पंचायत मटेही के जागा पुरवा निवासी जुबेदा अपने परिवार वालों के साथ घर में मौजूद थी। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला सगा भाई खूबसूरत अली नेपाल के रहने वाले 12 दबंगों के साथ घर में घुस गया। इसके बाद अपने ही बहन और बहनोई को लाठी-डंडों से पिटने लगा। इतना ही नहीं उसने चूल्हे में जल रही लकड़ियों से उन पर जानलेवा हमला भी किया।

इसी दौरान चीख-पुकार सुनकर आस-पास के ग्रामीण जुट गए। भीड़ बढ़ता देख दबंग मौके से फरार हो गये। हमले में दंपति को गंभीर जोटें आई हैं। पीड़ित ने घटना की नामजद तहरीर पुलिस को दी है। लेकिन पुलिस ने पिटाई करने वाले दबंग की तहरीर पर पीड़ितों के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के एकतरफा कार्रवाई से नाराज ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि मामले में जांच कराकर पीड़ितों को इंसाफ दिलाया जाएगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़