चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
लखनऊ के कैसरबाग बस स्टेशन पर पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी में लिप्त एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस को जब महिला की तलाशी ली गई, तो उसके पास से 4 पिस्टल बरामद हुईं, जिससे अधिकारियों के भी होश उड़ गए। फिलहाल, पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है और गैंग के सरगना की तलाश में जुटी हुई है।
कैसे पकड़ी गई महिला तस्कर?
यह मामला कैसरबाग बस स्टेशन का है, जहां मेरठ से आई एक संदिग्ध महिला को लेकर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के मुताबिक, शुभम सिंह गैंग की सदस्य मुस्कान तिवारी अवैध हथियार लेकर लखनऊ पहुंच रही थी।
जैसे ही मुस्कान तिवारी बस स्टैंड पर उतरी, पुलिस ने उसे घेरकर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 4 पिस्टल बरामद हुईं। इसके बाद एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।
पहले भी हो चुकी है गिरफ्तारी
गौरतलब है कि मुस्कान तिवारी इससे पहले भी अवैध हथियारों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार हो चुकी थी। कुछ समय पहले दो पिस्टल के साथ पकड़ी गई मुस्कान जमानत पर बाहर आई थी, लेकिन फिर से हथियारों की तस्करी करते हुए रंगे हाथों पकड़ी गई।
शुभम सिंह गैंग के लिए करती थी हथियार तस्करी
पूछताछ के दौरान मुस्कान तिवारी ने खुलासा किया कि वह कुख्यात अपराधी शुभम सिंह के गैंग के लिए अवैध हथियारों की तस्करी करती थी। उसने बताया कि वह 4 पिस्टल लेकर जौनपुर के शाहगंज में डिलीवरी देने जा रही थी। इससे पहले भी वह कई बार हथियारों की खेप डिलीवर कर चुकी है, जिसके बदले उसे मोटी रकम दी जाती थी।
गैंग के सरगना की तलाश में जुटी पुलिस
मुस्कान तिवारी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब गैंग के मास्टरमाइंड शुभम सिंह और उसके नेटवर्क की तलाश कर रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इन अवैध हथियारों की सप्लाई कहां से हो रही थी और इन्हें किन-किन जगहों पर पहुंचाया जाता था।
इस घटना ने एक बार फिर अवैध हथियारों की तस्करी के बढ़ते नेटवर्क को उजागर कर दिया है। पुलिस और एसटीएफ अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है, ताकि इस अपराधी नेटवर्क को पूरी तरह खत्म किया जा सके।
➡️हर खबरों से अपडेट के लिए समाचार दर्पण के साथ

Author: जगदंबा उपाध्याय, मुख्य व्यवसाय प्रभारी
जिद है दुनिया जीतने की