योगी आदित्यनाथ का अखिलेश और राहुल पर तंज, बोले— ‘पप्पू और टप्पू में कोई फर्क नहीं’

163 पाठकों ने अब तक पढा

अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि जिस तरह राहुल गांधी की मौजूदगी भाजपा की जीत की गारंटी बन गई है, ठीक उसी तरह उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की उपस्थिति भी भाजपा की जीत सुनिश्चित करती है।

मिल्कीपुर उपचुनाव का दिया हवाला

सीएम योगी ने हाल ही में हुए मिल्कीपुर उपचुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि जनता ने स्पष्ट संदेश दे दिया है कि सपा के कोई भी दांव अब सफल नहीं होंगे। उन्होंने कहा, “लोग अब मानने लगे हैं कि ‘पप्पू’ और ‘टप्पू’ में ज्यादा फर्क नहीं है।” उनके इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है।

शिवपाल यादव पर भी साधा निशाना

योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान सपा नेता शिवपाल यादव को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, “चच्चू ने ऐसे ही नाम नहीं रखा, नाम का असर दिखता है।” यह बयान सपा की आंतरिक कलह और शिवपाल यादव व अखिलेश यादव के बीच बढ़ती दूरी की ओर इशारा करता है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि शिवपाल यादव इन दिनों खामोश हैं, लेकिन उनका दिया हुआ नाम “टप्पू” अपनी भूमिका बखूबी निभा रहा है।

राजनीतिक हलकों में मचा बवाल

योगी आदित्यनाथ के इस बयान के बाद भाजपा समर्थकों ने इसे उनकी बेबाक शैली बताया है, जबकि कांग्रेस और सपा नेताओं ने इसे अहंकार और अपमानजनक भाषा करार दिया है। हालांकि, इस बयान के बाद राजनीतिक मंचों पर ‘पप्पू’ और ‘टप्पू’ की चर्चा और तेज हो गई है। आने वाले चुनावों में यह बयान कितना असर डालता है, यह देखने वाली बात होगी।

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top