मुकेरीगंज में “ईट वाइजली कैफे और बेकरी” का भव्य शुभारंभ

205 पाठकों ने अब तक पढा

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

आजमगढ़। शहर के मुकेरीगंज क्षेत्र में ईटवाइजली कैफे और बेकरी का भव्य शुभारंभ हुआ। इस प्रतिष्ठान का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्रा ‘गुड्डू’ ने मुख्य अतिथि के रूप में फीता काटकर किया। उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि का माल्यार्पण और स्मृति चिन्ह देकर भव्य स्वागत किया गया।

मुख्य अतिथि का संबोधन

फीता काटने के बाद मुख्य अतिथि अखिलेश मिश्रा ने कहा कि इस प्रतिष्ठान के खुलने से क्षेत्रवासियों को कहीं और भटकने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस प्रतिष्ठान में क्वालिटी युक्त व्यंजन उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जो क्षेत्रवासियों के लिए लाभदायक होगा।

उन्होंने प्रोपराइटर निमिष बरनवाल को इस नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि यह कैफे और बेकरी स्थानीय लोगों के बीच तेजी से लोकप्रिय होगा।

ग्राहकों को मिलेगा बेहतरीन अनुभव

प्रोपराइटर निमिष बरनवाल ने बताया कि ईटवाइजली कैफे और बेकरी में ग्राहकों को विभिन्न प्रकार के चाय, कॉफी, सॉफ्ट ड्रिंक, रोल, पिज्जा, सैंडविच, बर्गर, फ्राइज, डिजर्ट और केक जैसे स्वादिष्ट एवं गुणवत्तायुक्त उत्पाद बाजार की तुलना में किफायती दरों पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कैफे के किचन में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है और ग्राहकों की सुविधा के लिए होम डिलीवरी सेवा भी उपलब्ध कराई जा रही है।

समारोह में मौजूद गणमान्य व्यक्ति

इस शुभारंभ समारोह में कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। इनमें प्रमुख रूप से ममता बरनवाल, डॉ. भक्तवत्सल, डॉ. देवेश दूबे, डॉ. नेहा दूबे, जयेश बरनवाल, विजय बरनवाल, विनय गुप्ता, मृगांक शेखर सिन्हा, नवीन अस्थाना, सुधीर गुप्ता, डॉ. नवीन दूबे, डॉ. नीरज सिंह, डॉ. रणधीर सिंह, विशाल श्रीवास्तव, हिमांशु बरनवाल, डॉ. प्रमोद गुप्ता, शम्भु पाठक, अम्बरीष मिश्रा, डॉ. मनोज मिश्रा, डॉ. अनुतोष, संदीप, प्रदीप, देवेश बरनवाल सहित अन्य सम्मानित व्यक्ति शामिल थे।

ईटवाइजली कैफे और बेकरी के शुभारंभ ने मुकेरीगंज और आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प प्रदान किया है। अब स्थानीय लोग स्वादिष्ट और गुणवत्तापूर्ण स्नैक्स और बेवरेजेस का आनंद ले सकते हैं, वह भी स्वच्छता और सेवा की गारंटी के साथ। यह प्रतिष्ठान जल्द ही क्षेत्र में एक लोकप्रिय स्थल बन सकता है, जहां लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिता सकते हैं।

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top