Explore

Search
Close this search box.

Search

11 February 2025 6:39 pm

लेटेस्ट न्यूज़

पलक झपकते ही पर्दानशीं औरत ने उडाए लाखों के जेवरात, CCTV में कैद हुई चोरनी

73 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

लखनऊ के प्रसिद्ध चौक सर्राफा बाजार में रविवार को दिनदहाड़े एक सोने-चांदी की दुकान से 700 ग्राम सोने के आभूषण चोरी होने का मामला सामने आया है। यह वारदात इतनी शातिर तरीके से अंजाम दी गई कि पहले तो किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी, लेकिन जब दुकान में रखे जेवरात का मिलान किया गया, तब चोरी का खुलासा हुआ। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर बुर्का पहने एक महिला जेवर से भरा बॉक्स उठाकर ले जाती हुई दिखाई दी। पुलिस अब इस मामले की गहन जांच कर रही है और महिला तक पहुंचने के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग को खंगाला जा रहा है।

कैसे अंजाम दी गई चोरी?

चौक सर्राफा बाजार स्थित गिरधारी लाल इंद्र प्रसाद ज्वैलर्स नामक प्रतिष्ठान के मालिक कृष्णा रस्तोगी ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे उनकी दुकान में कई ग्राहक मौजूद थे। इसी दौरान बुर्का पहने एक महिला आई और सोने की अंगूठियां दिखाने के लिए कहा। कर्मचारी भूवन त्रिपाठी ने महिला को रिंग दिखाने के लिए एक बॉक्स निकाला और उसे जेवर दिखाने लगा। महिला ने कई अंगूठियां देखीं, लेकिन कोई भी पसंद न आने की बात कहकर अन्य आभूषणों की मांग करने लगी।

इसी दौरान महिला ने चालाकी से काउंटर पर रखे जूलरी के एक बॉक्स को चुपचाप उठा लिया और कुछ देर बाद बिना कोई सामान खरीदे वहां से निकल गई। जब दुकान के कर्मचारियों ने बाद में आभूषणों का मिलान किया, तो उन्हें पता चला कि एक बॉक्स गायब है। इस बॉक्स में 700 ग्राम सोने के जेवर थे, जिनकी कीमत 55 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।

सीसीटीवी फुटेज से खुलासा

चोरी की जानकारी मिलते ही दुकान के मालिक ने तुरंत सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में साफ दिखा कि बुर्का पहनी महिला बेहद सफाई से बॉक्स उठाकर ले गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फुटेज की जांच शुरू कर दी।

पुलिस ने पाया कि महिला दुकान से बाहर निकलने के बाद बाजार में कुछ और दुकानों पर भी गई थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह भी पता चला कि वह चौक चौराहे से एक ऑटो में बैठकर कहीं रवाना हुई थी। हालांकि, बुर्के के कारण उसका चेहरा साफ नजर नहीं आया, जिससे उसकी पहचान कर पाना चुनौती बन गया है। पुलिस अब उस ऑटो चालक को तलाशने का प्रयास कर रही है, जिससे महिला के रूट का पता लगाया जा सके।

चोरी से पहले रेकी की आशंका

पुलिस को शक है कि इस चोरी को अंजाम देने से पहले महिला ने पूरी योजना बनाई थी। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या महिला पहले भी इस दुकान में आई थी और उसने पहले से रेकी की थी या नहीं। इसके लिए बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों की दो-तीन दिन पुरानी फुटेज भी खंगाली जा रही है।

इसके अलावा, यह भी जांच की जा रही है कि महिला अकेली थी या उसके साथ कोई और भी शामिल था। पुलिस आसपास के व्यापारियों से भी पूछताछ कर रही है और बाजार में लगे अन्य कैमरों से फुटेज एकत्र कर रही है, ताकि चोरी के पूरे घटनाक्रम का पता लगाया जा सके।

पुलिस जांच जारी

डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि महिला का चेहरा स्पष्ट न दिखने के बावजूद पुलिस टीम उसे ट्रेस करने में जुटी हुई है। ऑटो चालक तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि महिला कहां तक गई थी। पुलिस महिला के भागने का रूट चार्ट भी तैयार कर रही है, ताकि जांच को आगे बढ़ाया जा सके।

यह वारदात सर्राफा व्यापारियों के लिए एक बड़ा झटका साबित हुई है, क्योंकि इतने बड़े पैमाने पर सोने की चोरी बहुत ही कम देखने को मिलती है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही महिला की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Newsroom
Author: Newsroom

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़