बसंत पंचमी पर बांदा प्रेस क्लब ने वितरित किया महाप्रसाद

185 पाठकों ने अब तक पढा

संतोष कुमार सोनी की रिपोर्ट

बांदा: समाजसेवा और परोपकार की भावना से सदैव आगे रहने वाला बांदा प्रेस क्लब एक बार फिर अपनी दरियादिली के लिए चर्चा में है। बसंत पंचमी के पावन पर्व पर क्लब ने जरूरतमंदों और राहगीरों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया।

बांदा प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता श्री दिनेश निगम ‘दद्दा’ की अगुवाई में क्लब के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों और सहयोगी साथियों ने मिलकर करीब 100 किलोग्राम सामग्री से निर्मित तहरी और खिचड़ी का वितरण किया। राहगीरों, जरूरतमंदों और स्थानीय लोगों ने श्रद्धा भाव से महाप्रसाद ग्रहण किया।

समाजसेवा में अग्रणी है बांदा प्रेस क्लब

बांदा प्रेस क्लब समय-समय पर सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता रहा है। चाहे रक्षाबंधन पर भाई की कमी से निराश बहनों को राखी बंधवाने की अनूठी पहल हो या किन्नर समाज के सम्मान और सहायता का संकल्प, क्लब ने हमेशा जरूरतमंदों की मदद को प्राथमिकता दी है।

बसंत पंचमी के इस पावन अवसर पर आयोजित महाप्रसाद वितरण कार्यक्रम में क्लब के जिलाध्यक्ष श्री दिनेश निगम ‘दद्दा’ के साथ श्री सचिन चतुर्वेदी, श्री संजय मिश्रा, श्री सुनील सक्सेना, श्री श्रीष पांडेय, श्री कमल कुमार, श्री इदरीश भाईजान सहित दर्जनों सहयोगी मौजूद रहे। सभी ने एकजुटता के साथ प्रसाद वितरण कर बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दीं।

स्थानीय लोगों ने की सराहना

बांदा प्रेस क्लब की इस अनूठी पहल की स्थानीय नागरिकों ने खूब सराहना की। क्लब के इस प्रयास से न केवल जरूरतमंदों को भोजन मिला, बल्कि समाज में सेवा और सद्भाव का संदेश भी फैला।

बांदा प्रेस क्लब के इस प्रयास को पूरे जिले में खूब सराहा जा रहा है, जिससे यह संगठन समाजसेवा के क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम कर रहा है।

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top