Explore

Search
Close this search box.

Search

3 February 2025 12:30 am

लेटेस्ट न्यूज़

65 की उम्र में 25 जैसा दिखने का झांसा देकर 35 करोड़ की ठगी, दांतों तले दबा लेंगे उंगलियाँ…

158 पाठकों ने अब तक पढा

अब्दुल मोबीन सिद्दीकी की रिपोर्ट

कानपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक जालसाज दंपती ने लोगों को जवान दिखने का सपना दिखाकर करोड़ों की ठगी की। खुद को 65 की उम्र में 25 साल का दिखाने का दावा करने वाले इस दंपती ने करीब 500 लोगों को झांसा देकर उनसे 35 करोड़ रुपये हड़प लिए। पुलिस ने इस मामले में जांच पूरी कर 600 पन्नों की चार्जशीट अदालत में दाखिल कर दी है।

क्या है पूरा मामला?

स्वरूप नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले राजीव दुबे और उनकी पत्नी रश्मि दुबे एक शानदार और लग्जीरियस जीवन जीते थे। उनके आकर्षक व्यक्तित्व और महंगे रहन-सहन की वजह से लोग आसानी से उनकी बातों में आ जाते थे। दंपती ने किदवई नगर थाना क्षेत्र के साकेत नगर में “रिवाइवल वर्ल्ड” नाम की संस्था खोली थी, जहां उन्होंने लोगों को जवान और फिट दिखाने का सपना बेचा।

दंपती का दावा था कि उन्होंने इज़रायल से एक विशेष ऑक्सीजन थेरेपी मशीन मंगाई है, जो लोगों को जवान बनाएगी। इस झांसे में आकर बड़ी संख्या में लोगों ने लाखों रुपये खर्च कर दिए, लेकिन असल में उन्हें कोई नतीजा नहीं मिला। जब ठगी का अहसास हुआ, तब कई पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

कैसे हुआ खुलासा?

20 सितंबर 2024 को स्वरूप नगर की निवासी रेनू सिंह चंदेल ने किदवई नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। उन्होंने आरोप लगाया कि दंपती ने उनके साथ-साथ सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्कालीन डीसीपी ने एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) का गठन किया। जांच के दौरान पुलिस को कई सबूत मिले, जिनमें ऑडियो, वीडियो और फोरेंसिक रिपोर्ट शामिल हैं।

चार्जशीट में क्या है?

पुलिस ने इस केस में 600 पन्नों की चार्जशीट तैयार कर कोर्ट में दाखिल की है। इसमें दंपती राजीव दुबे और रश्मि दुबे को मुख्य आरोपी बनाया गया है और 14 लोगों को गवाह के रूप में शामिल किया गया है।

चार्जशीट में शामिल प्रमुख सबूत

ठगी की रकम से जुड़े बैंक खातों की डिटेल, ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग, फोरेंसिक जांच की रिपोर्ट

जांच में क्या दिक्कतें आईं?

मामले की जांच कर रहे इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार के अनुसार, ऑक्सीजन थेरेपी मशीन की मेडिकल जांच नहीं हो सकी, जिससे मशीन की प्रभावशीलता पर कोई वैज्ञानिक रिपोर्ट नहीं मिल पाई। हालांकि, अन्य सबूतों के आधार पर पुलिस ने दंपती को दोषी पाया है।

कैसे लोगों को बनाया शिकार?

दंपती बेहद आकर्षक और मिलनसार स्वभाव के थे। उनका रहन-सहन, महंगी गाड़ियां और शानदार लाइफस्टाइल देखकर अच्छे-खासे पढ़े-लिखे लोग भी उनकी बातों में आ जाते थे। उन्होंने अपनी संस्था “रिवाइवल वर्ल्ड” के जरिए दावा किया कि उनकी ऑक्सीजन थेरेपी से 65 साल का व्यक्ति भी 25 का दिख सकता है। इस लालच में आकर लोग लाखों रुपये खर्च करने को तैयार हो गए।

क्या होगा आगे?

अब जब पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है, तो जल्द ही इस मामले की सुनवाई अदालत में शुरू होगी। पुलिस को उम्मीद है कि मिले सबूतों के आधार पर दंपती को सजा होगी और ठगी का शिकार हुए लोगों को न्याय मिलेगा।

यह मामला दिखाता है कि कैसे कुछ लोग आकर्षक सपने दिखाकर भोले-भाले लोगों को ठग लेते हैं। जवान दिखने की चाहत में लोगों ने करोड़ों रुपये गंवा दिए। ऐसे में यह जरूरी है कि किसी भी मेडिकल या ब्यूटी ट्रीटमेंट के बड़े दावों पर आंख बंद करके विश्वास न करें और पहले पूरी जांच-पड़ताल करें।

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़