सांसद शशांक मणि ने बाबा साहेब अंबेडकर के विचारों को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का लिया संकल्प

182 पाठकों ने अब तक पढा

अर्जुन वर्मा की रिपोर्ट

देवरिया के सांसद शशांक मणि ने बैतालपुर स्थित जागृति उद्यम केंद्र से “संविधान सबका प्रयास यात्रा” का शुभारंभ किया। इस यात्रा का उद्देश्य बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के विचारों और उनके द्वारा दिए गए संविधान के महत्व को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। यह यात्रा महुआडीह मंडल के विभिन्न गांवों का भ्रमण करेगी और समाज में जागरूकता फैलाने का काम करेगी।

कार्यक्रम के दौरान सांसद शशांक मणि ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ पार्टियां जातिवाद को बढ़ावा देने का काम कर रही हैं, जिसे जड़ से खत्म करना होगा। उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बाबा साहेब के योगदान को सम्मान देने के लिए पांच प्रमुख तीर्थस्थलों का निर्माण किया है, जिससे उनकी विरासत को सहेजा जा सके और आने वाली पीढ़ियां प्रेरणा ले सकें।

सांसद ने कांग्रेस पार्टी पर भी तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिम्हा राव के पार्थिव शरीर को पार्टी कार्यालय में स्थान तक नहीं दिया, जबकि अब वह पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की प्रतिमा स्थापित करने की बात कर रही है। उन्होंने इसे कांग्रेस की दोहरी नीति करार दिया।

कार्यक्रम के दौरान सांसद शशांक मणि ने जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए, जिससे ठंड के मौसम में उन्हें राहत मिले। इस अवसर पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार दुबे, पूर्व महामंत्री रामशीष प्रसाद, जिला मंत्री डॉ. हेमंत मिश्रा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला मीडिया प्रभारी प्रभाकर तिवारी ने किया।

बैतालपुर की चेयरमैन सरिता प्रकाश पासवान समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। इस यात्रा के माध्यम से बाबा साहेब अंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का संकल्प लिया गया।

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top