Explore

Search
Close this search box.

Search

10 January 2025 5:21 am

लेटेस्ट न्यूज़

बीटीपील: औरास ने धमाकेदार जीत के साथ किया आगाज

205 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

उन्नाव जिले के शुक्लागंज स्थित रामकली स्टेडियम में बेसिक टीचर्स प्रीमियर लीग (बीटीपील) का भव्य उद्घाटन हुआ। इस आयोजन का शुभारंभ बीएसए संगीता सिंह ने किया, जिसमें जिले के 16 विकासखंडों की टीमों ने हिस्सा लिया। बीईओ मनिंद्र कुमार ने जानकारी दी कि यह टूर्नामेंट 8 जनवरी से 14 जनवरी तक चलेगा, और चार अलग-अलग स्टेडियमों में कुल 8 मैच प्रतिदिन खेले जाएंगे।

उद्घाटन मैच में औरास टीम ने नवाबगंज टीम को मात्र 63 रनों पर ऑलआउट कर शानदार शुरुआत की। औरास की ओर से गेंदबाज संदीप ने घातक प्रदर्शन करते हुए चार विकेट झटके। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी औरास टीम के बल्लेबाज दिव्यांश और सुफियान ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए मात्र 6 ओवर में मैच अपने नाम कर लिया।

अन्य मुकाबलों में हुआ जोरदार प्रदर्शन

मियागंज बनाम सरोसी: मियागंज की टीम ने सरोसी को 5 विकेट से हराया।

सुमेरपुर बनाम बीघापुर: सुमेरपुर ने बीघापुर को 68 रनों से पराजित किया।

बांगरमऊ बनाम सुबह: बांगरमऊ ने सुबह की टीम को 5 विकेट से हराया।

पुरवा बनाम हिलौली: पुरवा ने हिलौली को 8 विकेट से हराया।

बिछिया बनाम सफीपुर: बिछिया ने सफीपुर को 7 विकेट से शिकस्त दी।

फतेहपुर 84 बनाम हसनगंज: फतेहपुर 84 ने हसनगंज को 7 विकेट से हराया।

औरास की जीत पर बधाई संदेश

औरास टीम की शानदार जीत पर बीएसए संगीता सिंह, बीईओ संजय शुक्ल और प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष संजीव संखवार ने टीम के कप्तान हैदर अब्बास और सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। महामंत्री प्रदीप वर्मा ने विजेता खिलाड़ियों को उपहार स्वरूप टी-शर्ट भेंट की।

इस टूर्नामेंट ने शिक्षकों के बीच खेल के प्रति उत्साह और सामूहिकता का संदेश दिया है। आने वाले दिनों में मुकाबले और भी रोमांचक होने की उम्मीद है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़