खाद्यान्न वितरण में अनियमितताओं पर जिलाधिकारी हुईं सख्त, दिए कड़े निर्देश

290 पाठकों ने अब तक पढा

अर्जुन वर्मा की रिपोर्ट

देवरिया, जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने जानकारी दी है कि शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में सभी उचित दर विक्रेताओं को यह सुनिश्चित करना अनिवार्य है कि राशन वितरण प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी हो। इसके लिए कार्डधारकों का आधार प्रमाणीकरण ई-पॉस मशीन के माध्यम से किया जाए और खाद्यान्न की तौल ई-वेजिंग मशीन द्वारा सही तरीके से की जाए।

हाल ही में यह बात सामने आई है कि कुछ उचित दर विक्रेता वितरण प्रक्रिया में धांधली कर रहे हैं। जांच में पाया गया कि वे ई-वेजिंग मशीन पर अनधिकृत वस्तुएं, जैसे कि बाट, पत्थर या ईंट रखकर खाद्यान्न की तौल करते हैं। इससे राशन कम मात्रा में कार्डधारकों को दिया जा रहा है, जो उत्तर प्रदेश आवश्यक वस्तु अधिनियम (वितरण एवं विनियमन) आदेश, 2016 का उल्लंघन है। यह शासन की मंशा के खिलाफ एक गंभीर कृत्य है।

जिलाधिकारी के सख्त निर्देश

जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में उचित दर विक्रेताओं के वितरण कार्य पर सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि संबंधित नोडल और पर्यवेक्षणीय अधिकारी वितरण प्रक्रिया के समय उचित दर दुकानों पर मौजूद रहें। इससे यह सुनिश्चित हो सके कि कार्डधारकों को सही मात्रा में और बिना किसी परेशानी के खाद्यान्न प्राप्त हो।

नगरीय क्षेत्रों में विशेष निगरानी

जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि नगरीय क्षेत्रों में उचित दर विक्रेताओं पर विशेष निगरानी रखी जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि कार्डधारकों को राशन निर्धारित मात्रा में ही मिले और वितरण प्रक्रिया में कोई अनियमितता न हो।

कार्डधारकों के सामने हो तौल

पर्यवेक्षणीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि खाद्यान्न की तौल प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी हो। किसी भी हालत में खाद्यान्न की तौल दुकान के अंदर या किसी कमरे में छिपकर न की जाए। यह तौल कार्डधारकों के सामने ही की जानी चाहिए, ताकि वितरण प्रक्रिया पर पूर्ण विश्वास बना रहे।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि यदि भविष्य में इस प्रकार की कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो संबंधित उचित दर विक्रेता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों से इन निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने की अपेक्षा की है।

(यह जानकारी सूचना विभाग, देवरिया द्वारा प्रसारित और समाचार दर्पण द्वारा संपादित किया की गई है, इसमें मूल जानकारी पूरी तरह यथावत है ।) 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top