Explore

Search
Close this search box.

Search

November 25, 2024 6:25 am

लेटेस्ट न्यूज़

सुबह ही तो ली थी ईमानदारी की शपथ और शाम को ही कर दिया सिपाही जी ने ऐसा काम कि उड़ गई धज्जियाँ

44 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

आगरा में पुलिस की ईमानदारी को लेकर एक गंभीर घटना सामने आई है। शनिवार को पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड के आदेश पर सभी थानों में पुलिसकर्मियों को ईमानदारी की शपथ दिलाई गई थी। 

लेकिन शाम होते-होते एत्माद्दौला क्षेत्र में इस शपथ की धज्जियाँ उड़ गईं। यहाँ ट्रांस यमुना क्षेत्र की चौकी प्रभारी और उनके सहयोगी दारोगा व दो सिपाहियों ने जुए के एक अड्डे पर छापा मारा। 

छापेमारी के दौरान पुलिसकर्मियों ने न सिर्फ वहां से मिली रकम जब्त की, बल्कि जुआरियों को छोड़ने के एवज में उनसे पैसे भी वसूल किए।

घटना की जानकारी मिलने पर देर रात डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने चौकी प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित कर दिया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है ताकि घटना की सच्चाई सामने आ सके। 

यह घटना शनिवार शाम करीब सात बजे की बताई जा रही है जब ट्रांस यमुना कॉलोनी के एक मकान में जुआ खेला जा रहा था। चौकी प्रभारी योगेश और दारोगा आशीष पुंडीर समेत दो सिपाही विशाल राठी और कपिल कुमार वहां पहुंचे और जुआ खेल रहे लोगों को पकड़कर पुलिस चौकी ले आए।

मामले की जानकारी फैलने पर स्थानीय लोगों के बीच हलचल मच गई। आरोपियों ने अपने परिचितों को बताया कि पुलिस ने उनसे पैसे लिए और फिर छोड़ दिया। 

इस घटना की खबर किसी ने उच्च अधिकारियों को दे दी, जिसके बाद मामले की जांच की गई। इंस्पेक्टर एत्माद्दौला राकेश त्यागी का कहना है कि चौकी प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध लग रही है, जिसके आधार पर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी गई। डीसीपी सूरज कुमार राय ने कहा कि रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया पुलिसकर्मियों का दोष साबित हो गया है, इसलिए चौकी प्रभारी योगेश, सब इंस्पेक्टर आशीष पुंडीर, कांस्टेबल विशाल राठी और कांस्टेबल कपिल कुमार को निलंबित कर दिया गया है।

वहीं, इस घटना को लेकर स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं कि चारों पुलिसकर्मियों ने जुआ खेल रहे लोगों से पैसे लूटे, लेकिन उनके खिलाफ लूट का मुकदमा क्यों नहीं दर्ज किया गया। 

दस साल पहले भी एक ऐसी ही घटना में एसओजी टीम ने एक बिल्डर के कार्यालय में छापेमारी के दौरान जुए का पैसा लूटा था, और उस वक्त उनके खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया गया था।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़