Explore

Search
Close this search box.

Search

November 21, 2024 6:22 pm

लेटेस्ट न्यूज़

वाह रे यूपी पुलिस…..प्रदेश छोड़ परदेश में जाकर ठगी… वकील भी हो गया बेनकाब… मामला ऐसा कि आपको यकीन नहीं आए

39 पाठकों ने अब तक पढा

 कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट

राजस्थान के झुंझुनूं जिले में पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है, जिसमें लूट और अपहरण के आरोपी छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन आरोपियों में मेरठ से जुड़े दो पुलिसकर्मी और एक वकील भी शामिल हैं। पकड़े गए पुलिसकर्मी मेरठ के कंकरखेड़ा और भावनपुर थाने में तैनात थे, और इनके साथ मेरठ निवासी वकील भी गिरोह का सदस्य था। राजस्थान पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से इन्हें जेल भेज दिया गया।

यह गिरोह एक दंपति से पाँच लाख रुपये की फिरौती की मांग कर रहा था। गिरोह में शामिल मेरठ पुलिस लाइन का कांस्टेबल रिंकू सिंह गुर्जर और हेड कांस्टेबल अमित खटाना प्रमुख भूमिका निभा रहे थे। 

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि ये दोनों पुलिसकर्मी अपने आपको एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) का अधिकारी बताकर लोगों को डराते थे। उन्होंने हाल ही में कपड़े बेचने वाले एक दंपति और उनके साथियों का अपहरण कर लिया था और पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। हालांकि, उनके मंसूबे पूरे होने से पहले ही राजस्थान पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। इनके पास से एक हथकड़ी भी बरामद की गई है, जो इनके आपराधिक मंसूबों का सबूत है।

घटना के बारे में सूचना मिलते ही मेरठ के एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। पकड़े गए आरोपियों में रिंकू सिंह गुर्जर, अमित कुमार खटाना, अनुज नागर, मीनू रानी, मुनकाद और आकाश शर्मा शामिल हैं, जिनके घरों में भी सूचना भेजी गई है। राजस्थान पुलिस इस गिरोह के अन्य आपराधिक गतिविधियों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है।

अपहरण की यह घटना तब घटी जब बुलंदशहर के निवासी जखिया, उसकी पत्नी नाजरीन, और उनके दो साथी आरिफ और दोजी चूरू से झुंझुनूं जाने वाली एक रोडवेज बस में यात्रा कर रहे थे। झुंझुनूं के पास खासोली बालाजी धाम पर इन आरोपियों ने बस को जबरन रुकवाया और खुद को एसओजी टीम बताकर चारों को अपनी गाड़ियों में बैठा लिया। हालांकि, बस में बैठे एक अन्य यात्री ने इस पूरी घटना की सूचना तुरंत बिसाऊ पुलिस को दे दी। पुलिस ने हरकत में आते हुए गांगियासर तिराहे पर नाकाबंदी कर दी, लेकिन गिरोह ने पुलिस के बैरियर को तोड़ दिया और भागने की कोशिश की। 

इसके बाद पीछा कर रही राजस्थान पुलिस ने इनकी गाड़ी को घेर लिया, जिसमें आरिफ और दोजी को कार से बाहर उतारकर फरार होने की कोशिश की जा रही थी। आखिरकार, पुलिस ने गिरोह के सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।

इस साहसिक कार्रवाई के बाद राजस्थान पुलिस की मुस्तैदी की सराहना की जा रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़