Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 4:03 am

लेटेस्ट न्यूज़

भोजली पर्व को विशेष लोक पर्व के रूप में मान्यता देने की मांग: केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया

24 पाठकों ने अब तक पढा

सुमित गुप्ता की रिपोर्ट

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। भोजली महोत्सव समिति ने केंद्रीय मंत्री श्री तोखन साहू को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य में भोजली पर्व को एक विशेष लोक पर्व के रूप में मान्यता देने की मांग की गई है। 

भोजली पर्व, जो कि छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, 20 अगस्त 2024 को मनाया जाएगा।

भोजली महोत्सव समिति, जो कि बिलासपुर जिले के तोरवा में स्थित है, ने पिछले 19 वर्षों से इस पर्व को विशेष दर्जा देने की मांग की है। इसके तहत, पहले भी पोस्ट कार्ड अभियान चलाया गया था, जिसे व्यापक जन समर्थन प्राप्त हुआ था। 

इस बार समिति ने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि भोजली पर्व को प्रत्येक ग्राम पंचायत और नगर निगम में आयोजित किया जाए, ताकि लोक संस्कृति का संरक्षण हो सके और आने वाली पीढ़ियों को हमारे पारंपरिक पर्व की जानकारी मिल सके।

समिति के अध्यक्ष, श्री शंकर यादव ने यह मांग की है कि भोजली पर्व को छत्तीसगढ़ राज्य के लोक संस्कृति का एक पारंपरिक पर्व मानकर इसे विशेष दर्जा दिया जाए। इसके साथ ही, उन्होंने केंद्रीय मंत्री को भोजली पर्व के आयोजन के लिए 20 अगस्त के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है। 

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भोजली महोत्सव समिति के अन्य सदस्य जैसे सुनील भोई (कोषाध्यक्ष), नंदकिशोर यादव (सचिव), और गोपाल यादव भी उपस्थित रहेंगे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़