संजय कुमार वर्मा की रिपोर्ट
गोरखपुर: बलिया के भरोली बार्डर पर अवैध वसूली के मामले में फरार चल रहे नरही थाने के थानेदार पन्नेलाल कन्नौजिया को रविवार को बलिया पुलिस ने गोरखपुर से गिरफ्तार कर लिया। पन्नेलाल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने पहले उनकी पत्नी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। जैसे ही पन्नेलाल को इसकी जानकारी मिली, उन्होंने खुद को पुलिस के सामने पेश कर दिया। इसके बाद बलिया पुलिस उन्हें अपने साथ ले गई।
पन्नेलाल की गिरफ्तारी के लिए बलिया पुलिस ने वाराणसी जोन के एडीजी पियूष मोर्डिया के निर्देश पर बलिया, आजमगढ़ और मऊ की एसओजी टीमों का गठन किया था। बलिया जिले के नरही थाने के निलंबित थानेदार पन्नेलाल की तलाश के लिए पुलिस ने गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र के भरसी गांव स्थित उनके पैतृक निवास पर छापेमारी की थी।
पन्नेलाल के घर पर न मिलने के बाद पुलिस ने उनकी पत्नी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पुलिस के पास पक्का सूचना थी कि पन्नेलाल ने थाने से फरार होने के बाद अपनी पत्नी से संपर्क किया था और उनका लोकेशन गोरखपुर में ही था। जब पन्नेलाल को पत्नी की गिरफ्तारी की जानकारी मिली, तो उन्होंने गोला पुलिस की मौजूदगी में बलिया पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
पन्नेलाल कन्नौजिया दो वर्षों से नरही थाने के थानाध्यक्ष के पद पर तैनात थे। वह गोरखपुर जिले के गोला थाना क्षेत्र के भरसी गांव के मूल निवासी हैं और 2012 में दरोगा बने थे। अगस्त 2022 में उन्हें नरही थाने पर तैनात किया गया था, और तब से लेकर हाल ही में निलंबन और मुकदमा दर्ज होने तक वे वहीं पदस्थ रहे।
यूपी-बिहार के भरोली बॉर्डर पर ट्रकों से अवैध वसूली का जिम्मा उन्होंने अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों को सौंप रखा था। पन्नेलाल के पकड़े जाने के बाद बलिया पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."