Explore

Search
Close this search box.

Search

15 January 2025 5:16 pm

लेटेस्ट न्यूज़

गोरखपुर में पुलिस की कार्यशैली पर सियासी विवाद, मंत्री संजय निषाद ने लगाई पुलिस को फटकार

53 पाठकों ने अब तक पढा

संजय कुमार वर्मा की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश की राजनीति में इन दिनों हलचल मची हुई है। गोरखपुर में हाल ही में दो विधायकों ने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए हैं, जिससे राज्य की राजनीति में गर्माहट आ गई है। 

अब योगी सरकार के मंत्री संजय निषाद ने भी पुलिस की आलोचना करते हुए कहा है कि पुलिस ने सत्ता और सरकार को भी नजरअंदाज करना शुरू कर दिया है।

गोरखपुर की कैंपियरगंज विधानसभा के विधायक फतेह बहादुर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने अपने ही कार्यकर्ता से जान का खतरा महसूस करने की बात की। 

इसके बाद चौरीचौरा के विधायक सरवन निषाद ने भी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया और अपनी सुरक्षा हटाए जाने की स्थिति में मुख्यमंत्री से बात करने की बात कही। इसी बीच, प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य दीपक जायसवाल ने भी पुलिस द्वारा प्रताड़ना का आरोप लगाया।

मंत्री संजय निषाद ने एक समाचार चैनल से बातचीत में बताया कि गोरखपुर की पुलिस बेलगाम हो गई है और खुद को सत्ता और सरकार से ऊपर समझ रही है। 

उन्होंने एक हालिया घटना का जिक्र किया, जिसमें बेलघाट क्षेत्र के एक निवासी ने उन्हें फोन किया था कि उसके घर में लेंटर डाला जा रहा है और पड़ोसी उसे बेवजह रोकने की कोशिश कर रहा है, जिसमें पुलिस भी पड़ोसी का साथ दे रही है। 

जब मंत्री ने एसएचओ को फोन किया, तो उन्होंने कहा कि वह मामले को देखेंगे और मंत्री को आगे कोई बात करने की जरूरत नहीं है। जब पीड़ित व्यक्ति एसएचओ से मिला, तो एसएचओ ने कहा कि वह खुद को क्या समझता है और मंत्री से फोन करा रहा है। 

इस घटना से साफ है कि पुलिस ने अपनी स्वायत्तता को बढ़ा लिया है और सत्ता की बातों की अनदेखी कर रही है, जबकि मुख्यमंत्री द्वारा लगातार कार्रवाई की चेतावनी देने के बावजूद पुलिस के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़