Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 9:33 pm

लेटेस्ट न्यूज़

चुनावी रैली हो या कोई रोड शो, इन ठगों की चांदी निकल आती थी, लूट पाट के इनके तरीके से पुलिस भी हैरान हो गई

116 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश में पुलिस ने एक बड़े पॉकेट मार गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह चुनावी रैलियों और बड़े आयोजनों में लाखों की भीड़ के बीच पहुंचकर लोगों को निशाना बनाता था। इस गिरोह ने अब तक देश और प्रदेश के कई जिलों में लोगों को लूटा और उनके पैसे और चैन लेकर फरार हो गए।

गुरुवार को गोरखपुर की कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली। उन्होंने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया जो छोटी जगहों पर नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री या गृह मंत्री की चुनावी सभाओं और रोड शो में पहुंचकर लोगों को निशाना बनाता था। हाल ही में गोरखपुर में हुए मुख्यमंत्री के रोड शो के दौरान, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होने वाले थे, इस गिरोह ने कई लोगों की जेबें काटी थीं। कई लोगों ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

पुलिस तब से इस गिरोह की तलाश में जुटी हुई थी। इस गिरोह ने अब तक देशभर के कई शहरों में लोगों को लूटा है। वे भीड़ का फायदा उठाकर रैलियों में पहुंचे लोगों की पॉकेट, पर्स और सोने की चैन जैसी कीमती चीजें चुराते थे। वारदात के दौरान गिरोह के कई सदस्य शामिल होते थे। यदि कोई पकड़ा जाता तो बाकी सदस्य पुलिस अधिकारी बनकर उसे छुड़ा ले जाते।

विगत कई वर्षों से यह गिरोह गोरखपुर, बनारस, प्रयागराज, मथुरा, हाथरस और लखनऊ जैसी जगहों पर वारदात को अंजाम दे चुका है। रैली और शो की जानकारी के लिए वे सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते थे और उसी के हिसाब से मौके पर पहुंचकर चोरी करते थे।

एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई के अनुसार, इस गिरोह में 17 से 18 लोग शामिल हैं। फिलहाल 7 लोगों को पकड़ा जा चुका है और अन्य की तलाश जारी है।

यह गिरोह बहुत ही शातिराना ढंग से भीड़ का हिस्सा बनता था और चुनावी रैलियों या भीड़ वाले आयोजनों में शामिल होकर नारे भी लगाते थे, ताकि उन पर किसी को शक न हो। फिर मौका पाकर लोगों की पॉकेट और सोने की चैन जैसे कीमती सामान चुराकर फरार हो जाते थे।

पकड़े गए सभी आरोपी बिहार के रहने वाले हैं। उनके पास से विभिन्न शहरों के फर्जी आधार कार्ड मिले हैं, जिन पर अलग-अलग शहरों का पता लिखा हुआ है।

पकड़े गए शातिरों में बाप-बेटे भी शामिल हैं, जो इस गिरोह के सरगना हैं। सभी से पूछताछ के बाद मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़