गोरखपुर

प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर प्रमुख हस्तियों ने किया रक्तदान

IMG_COM_20240207_0941_45_1881
IMG_COM_20240401_0936_20_9021
IMG_COM_20240405_0410_12_2691
7290186772562388103

राकेश तिवारी की रिपोर्ट

गोरखपुर। भारत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर ऐतिहासिक गुरुद्वारा जटाशंकर धर्मशाला बाजार गोरखपुर में एक कर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें गोरखपुर शहर के समाजसेवी,शायर,साहित्यकार, लेखक एवं मंच संचालक ई.मिन्नत गोरखपुरी ने रक्तदान किया।

इस अवसर पर ई. मिन्नत गोरखपुरी ने बताया कि यह उनका 39 वां बार रक्तदान है इससे पहले वह 38 बार रक्तदान कर चुके हैं ई.मिन्नत गोरखपुरी ने कहा कि रक्त की कमी एक ऐसी कमी है जिसको सिर्फ रख से ही पूरा किया जा सकता है इसका कोई दूसरा और विकल्प नहीं है ।

IMG_COM_20231210_2108_40_5351

IMG_COM_20231210_2108_40_5351

IMG-20240404-WA1559

IMG-20240404-WA1559

IMG_COM_20240418_2148_28_1871

IMG_COM_20240418_2148_28_1871

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ राधा राम मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि जब व्यक्ति रक्तदान करता है तो ना सिर्फ इसका फायदा उसको मिलता है बल्कि समाज को भी इसका फायदा मिलता है ।

विशिष्ट अतिथि के रूप में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री पुष्पदंत जैन ने कहा कि रक्त की कमी से बहुत सारे लोग मर जाते हैं इसलिए हम सब को रक्तदान करके जिनका जीवन बस सके रक्त के अभाव से उनको बचाना चाहिए कार्यक्रम के आयोजक सरदार जसपाल सिंह ने बताया कि 41 यूनिट कलेक्शन हुआ है इस कैंप में ।

कार्यक्रम के सह संयोजक जगनैन सिंह नीटू ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को गोरखपुर में एक यूनिट ब्लड की आवश्यकता हो तो वह बिना झिझक गुरुद्वारा जटाशंकर से संपर्क करें उसका सहयोग किया जाएगा ।

इस अवसर पर पार्षद छठी लाल गुप्ता, अरविंद गुप्ता, सनी हिंदुस्तानी, सरदार जगनैन सिंह नीटू, मोहम्मद आकिब अंसारी, हाजी जलालुद्दीन कादरी, मोहम्मद सिराज सानू, मोहम्मद फुरकान अंसारी, ई.इज्जतुल्लाह, आदि उपस्थित रहे।

samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Tags

samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."
Back to top button
Close
Close