Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 12:36 pm

लेटेस्ट न्यूज़

जिंदों की बात अलग, यहाँ मुर्दों को भी लूट रहे हैं लोग…पोस्टमार्टम हाउस के दो कर्मचारी बर्खास्त

24 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

हरदोई में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां महिला सिपाही की बड़ी बहन के शव से जेवर लूटने का मामला उजागर हुआ है। इस लूट की घटना के बाद जनता में भारी नाराजगी देखी गई, जिसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने सख्त कदम उठाए हैं।

महिला सिपाही की बहन के शव से जेवर गायब

पुलिस लाइन में तैनात महिला आरक्षी निक्की की 26 वर्षीय बड़ी बहन पिंकी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। नौ अप्रैल को पिंकी का शव पोस्टमार्टम के लिए हरदोई के आधुनिक चीरघर लाया गया था। पोस्टमार्टम के बाद, जब परिजन शव को लेकर घर लौटे, तो निक्की ने पाया कि उसकी बहन के कान और नाक में सोने की बालियां गायब थीं।

सीएमओ ने की सख्त कार्रवाई

निक्की ने 17 जून को सीएमओ डॉ. रोहताश कुमार से मुलाकात कर इस मामले की जानकारी दी। सीएमओ ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के लिए एक कमेटी गठित की। कमेटी में उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेंद्र कुमार और सीएचसी अहिरोरी के अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार सिंह को शामिल किया गया। 

जांच रिपोर्ट के बाद दो कर्मचारियों को हटाया

सोमवार को कमेटी ने अपनी जांच रिपोर्ट सीएमओ को सौंप दी। इसके बाद सीएमओ डॉ. रोहताश कुमार ने पोस्टमार्टम हाउस में तैनात रूपेश पटेल और वाहिद को तत्काल प्रभाव से हटा दिया। यह दोनों कर्मचारी आउटसोर्सिंग कंपनी के माध्यम से रखे गए थे। सीएमओ ने आउटसोर्सिंग कंपनी को पत्र भेजकर सख्त चेतावनी दी है कि भविष्य में कर्मचारियों की नियुक्ति करते समय उनके आचरण की भी जांच कर लें। 

पोस्टमार्टम हाउस की सुरक्षा पर सवाल

हरदोई जिले में दो पोस्टमार्टम हाउस हैं – एक लखनऊ रोड स्थित 100 शैया संयुक्त चिकित्सालय परिसर के पास और दूसरा संडीला सीएचसी के पास। यह घटना पोस्टमार्टम हाउस की सुरक्षा और कर्मचारियों के आचरण पर गंभीर सवाल खड़े करती है। 

इस घटना ने जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग की सतर्कता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सीएमओ द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई से उम्मीद है कि आगे से इस तरह की घटनाओं पर नियंत्रण पाया जा सकेगा और दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी। जनता में इस घटना को लेकर रोष है और वे दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाने की मांग कर रहे हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़