google.com, pub-2721071185451024, DIRECT, f08c47fec0942fa0
चुनाव २०२४

कांग्रेस ने कहा है कि वह एक जून को एग्जिट पोल से संबंधित टेलीविजन चैनलों की चर्चाओं में भाग नहीं लेगी, पढिए क्यों? 

IMG-20250425-WA1484(1)
IMG-20250425-WA0826
IMG-20250502-WA0000
Light Blue Modern Hospital Brochure_20250505_010416_0000
IMG_COM_202505222101103700

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

विश्व की सबसे लंबी मैराथन चुनावी प्रक्रिया समाप्ति की ओर पहुंच चुकी है। लोकसभा चुनाव 2024 का महारण खत्म होने वाला है। सातवें और आखिरी चरण के लिए आज,1 जून को वोटिंग हो रही है।

आम चुनाव के आखिरी चरण के लिए लिए 8 राज्यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के 57 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों पर मतदान की प्रक्रिया जा रही। 4 जून को चुनाव के नतीजे आएंगे। इससे पहले 1 जून की शाम से टेलीवजन चैनलों पर Exit Poll आएंगे। वहीं,एग्जिट पोल से पहले कांग्रेस का चौंकाने वाला फैसला आया है।

कांग्रेस ने कहा है कि वह एक जून को एग्जिट पोल से संबंधित टेलीविजन चैनलों की चर्चाओं में भाग नहीं लेगी। क्योंकि पार्टी TRP के खेल का हिस्सा नहीं बनना चाहती। पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने एक संक्षिप्त बयान में यह भी कहा कि कांग्रेस चार जून से चर्चाओं में भाग लेगी। अब कांग्रेस के इस फैसले पर BJP लगातार हमलावर है। बीजेपी प्रवक्ता ने शहजाद पूनावाला ने तंज कसते हुए कहा कि यह उनके पतन का एक और संकेत है।

इसे भी पढें  जहाँ से कभी नहीं जीती भाजपा वहाँ इस बार की चाल देखी आपने… .. 

जनता कांग्रेस को EXIT का रास्ता दिखाने वाली है-पूनावाला

शहजाद पूनावाला ने आगे कहा, कांग्रेस ने एग्जिट पोल की बहस से बाहर निकलने का फैसला किया है- इससे पता चलता है कि उन्हें पहले से ही डर है कि 4 जून को उनके सामने क्या आने वाला है। यह उनके पतन का एक और संकेत है। उनको पता चल गया है कि जनता उनको EXIT का रास्ता दिखाने वाली है। पहले वे ईवीएम/ईसीआई को दोष देते हैं। फिर वो एग्जिट पोल को दोष देते हैं और आखिर में वे जनता को दोष देंगे। यह कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है जो मीडिया सहित हर संस्था को कमजोर करती है।

अमित शाह ने कांग्रेस पर बोला हमला

कांग्रेस के इस फैसले पर अमित शाह ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। शाह ने कहा- ‘कांग्रेस पार्टी एग्जिट पोल का बहिष्कार कर रही है, कई समय से कांग्रेस पार्टी DENIAL MODE में आ गई है। ये पूरा इलेक्शन में कैंपेन करते रहे हैं कि हमारा बहुमत आने वाला है, अब उनको पता है कि उनकी प्रचंड हार होने वाली है, इसलिए वो एग्जिट पॉल से पीछे हट गए हैं। जब से राहुल गांधी मुख्य व्यवस्था में आए हैं, पूरी पार्टी DENIAL MODE में आ गई है।

इसे भी पढें  अज्ञात कारणों से महिला ने लगाई फांसी, मायके वालों ने जताई हत्या की आशंका

EXIT पोल पर कांग्रेस का फैसला

बता दें कि पवन खेड़ा ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि कांग्रेस चार जून से चर्चाओं में भाग लेगी। मतदाताओं ने अपना मत दे दिया है एवं मतदान के परिणाम मशीनों में बंद हो चुके हैं। चार जून को परिणाम सबके सामने होंगे। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की नजरों में परिणाम घोषित होने से पहले किसी भी तरह के सार्वजनिक अनुमान लगा कर घमासान में भाग ले कर टीआरपी के खेल का कोई औचित्य नहीं है।

137 पाठकों ने अब तक पढा
samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UU7V4PbrEu9I94AdP4JOd2ug&layout=gallery[/embedyt]
Tags

samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की
Back to top button
Close
Close