Explore

Search
Close this search box.

Search

12 April 2025 10:16 pm

दहेज के लिए ऐसी घिनौनी हरकत… बेचारी पानी मांगती रही और हैवान डंडा बरसाता रहा, फिर… 

81 पाठकों ने अब तक पढा

निधि की रिपोर्ट

इटावा । दहेज की खातिर एक व्यक्ति जल्लाद बन गया। पति ने बेटे के सामने पत्नी की लाठी से पीट पीटकर हत्या कर दी। पिटाई के दौरान पत्नी चीखते हुए पानी मांग रही थी लेकिन पति पीटता जा रहा था।

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पड़ोसियों ने उसके चंगुल से छुड़ाकर महिला को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी मौत हो गयी। मायके वालों ने दहेज के लिये हत्या की रिपोर्ट दर्ज करायी है।

घटना बुधवार की रात की है। थाना चौबिया क्षेत्र में गांव खेड़ा हेलू में रहने वाले अजीत सिंह की 28 साल की पत्नी रेनू को बुधवार की रात जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तब बताया गया था कि वह घर में गिरी है इससे वह घायल हो गयी। डाक्टरों ने इलाज शुरू किया लेकिन कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गयी।

जानकारी पर मृतका के पिता मैनपुरी में गांव नगला कैथ में रहने वाले बदन सिंह परिजनों सहित बेटी की ससुराल पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि बेटी रेनू की शादी 2017 में दरबीन सिंह के बेटे अजीत कुमार के साथ की थी।

ससुरालवालों की मांग के अनुसार दहेज भी दिया था। इसके बावजूद अजीत व उसकी मां उर्मिला देवी अतिरिक्त दहेज में एक बाइक और 50 हजार रुपये मांग रहे थी। विवशता जाहिर करते हुए लगातार बेटी के ससुराल वालों को समझाया लेकिन वह नहीं माने और बेटी के साथ मारपीट करते रहे। बुधवार को अजीत ने उन्हें फोन पर जानकारी दी कि रेनू की मौत हो गई है। यहां आकर पता चला कि पीट पीटकर बेटी का हत्या कर दी गई। बेटी के साथ मारपीट करते हुए वीडियो भी दिखाया गया।

चौबिया थाना प्रभारी मंसूर अहमद ने बताया कि आरोपी पति को हिरासत में लिया गया है, मामले की रिपोर्ट दर्ज करके छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की मौत का कारण सिर में चोट लगना दर्शाया गया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."