हरीश चन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट
रायपुर: छत्तीसगढ़ में मौसम का बदला मिजाज कभी लोगों को परेशानी बढ़ा रहा है तो कभी राहत के छीटें लेकर आ रहा है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिल रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिन दिनों तक राज्य के कई जिलों के लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी क्योंकि बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो तेज हवाएं, हल्की बारिश और आसमान में बादल छाए रहने के कारण दिन के तापमान में गिरावट हो सकती है।
वहीं, बस्तर संभाग के ज्यादातर जिलों में बारिश की संभावना है। बीते एक सप्ताह से बस्तर इलाके में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार से रविवार तक राज्य के कई जिलों में बारिश की गतिविधियां देखी जा सकती हैं।
राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार को भी गरज और चमक के साथ बारिश की संभावना है।
समुद्र से आ रही नमी के कारण बदलाव
मौसम विभाग ने बताया कि समुद्र से बड़ी मात्रा में नमी आ रही है जिसका असर छत्तीसगढ़ में भी दिखाई दे रहा है। नमी के कारण ही तेज हवा के साथ कहीं-कहीं अच्छी बारिश हो रही है।
कवर्धा जिले में बीते 24 घंटों में अच्छी बारिश हुई है। यहां 50 मिमी बारिश दर्ज की गई है। वहीं, राजनांदगांव में भी बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है। यहां करीब 10-10 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा प्रदेश के दूसरे जिलों में भी बारिश हुई है। जिस कारण से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार शाम तक राज्य के सरगुजा, बलरामपुर, कोरबा, रायपुर, गरियाबंद, राजनांदगांव, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर जिले में बारिश हो सकती है। दक्षिण-पूर्व राजस्थान और आसपास एक चक्रवात बना हुआ है। इसी सिस्टम के कारण प्रदेश में नमी आ रही है और गर्मी से हल्की राहत मिल रही है।
26 मई तक कई जिलों में बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक बस्तर संभाग में 26 मई तक मौसम इसी तरह रह सकता है। गरियाबंद, सरगुजा और बलरामपुर में बारिश के आसार हैं। 25 मई को सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर और बलरामपुर में बारिश हो सकती है।