Explore

Search
Close this search box.

Search

15 January 2025 4:39 pm

लेटेस्ट न्यूज़

क्षेत्रीय सांसद के प्रति वोटरों की नाराजगी दूर करने पंहुचे विधायक

52 पाठकों ने अब तक पढा

संजय कुमार वर्मा की रिपोर्ट

देवरिया।  देवरिया सदर के विधायक शलममणि त्रिपाठी जी सलेमपुर 341 से सांसद रविंद्र कुशवाहा के पक्ष मे गाँव – गाँव चौपाल लगाकर नाराज वोटरो को मनाने पहुंचे।

उन्होंने बताया कि अगर रविंद्र कुशवाहा जी से कोई नाराजगी है तो हम उनके तरफ से आप से माफी मांगते है ।

हलाकि इस दौरान प्रत्येक गाँव मे जाते समय जितनी कठिनाइयों से पहुंच रहे है इससे उनको भी लग गया की गलती हुई है। फिर भी उन्होंने लोगों को सनातन की याद दिलाते हुए बने राम मंदिर में सहयोग हेतु भाजपा को वोट डालकर मोदी जी के हाथों को मजबूत बनाने तथा उन देश द्रोहियों को जो हमारे देश के बाहर तथा देश के अंदर कूटनीति के तहत जनता को वर्गलाकर भाजपा की सत्ता को सामान दर्शन चाहते थे और पुणे देश को कमजोर बनाना चाहते हैं। इससे बचकर राष्ट्रहित में भाजपा को वोट देने के लिए प्रेरित की।

उन्होंने अपनी दो तो बातों में लोगों की चुभती हुई हृदय पर चोट किया तथा विश्वास दिलाया कि जैसे भी होगा हम इस क्षेत्र का विकास करेंगे। अपने शब्दों में उन्होंने यह भी बताया कि इस देश में चादर चढ़ाते हुए बहुत प्रधानमंत्री देखे होंगे लेकिन चंदन लगाकर मंदिर में सार्वजनिक पूजा पाठ करते हुए आपने केवल मोदी जी को ही देखा होगा। जनता की तरफ से विश्वास पाकर वह पुन: अपने विधानसभा देवरिया के लिए निकल गए।

इस दौरान वह रेवली , लार रोड , सजाव, नदौली कई गांव का भ्रमण किया नदौली में लोगों का कहना था कि आखिर विधायिका और सांसद अभी तक गांव क्यों नहीं पहुंचे।

इस दौरान अरुण पांडे जी पूर्व प्रधान रविंद्र नाथ तिवारी ,कमलेश तिवारी , राजनाथ तिवारी , मोहन नाथ तिवारी, गौरी शंकर, दद्दन नाथ जी , अवनीश जी, भोलानाथ जी, आदित्यनाथ जी , धीरज नाथ जी, रमेश कुशवाहा जी , महामंत्री रमेश चौधरी जी , अनिल नाथ , कन्हैया चौहान , बलवीर सिंह , राजू सिंह , विष्णु कांत तिवारी तथा गांव के बड़े बुजुर्ग सम्मानित जन उपस्थित थे ।

Author:

Kamlesh Kumar Chaudhary

लेटेस्ट न्यूज़