Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 2:32 am

लेटेस्ट न्यूज़

सारे खराब ईवीएम यहीं भेज दिया…वोटिंग के बीच कांग्रेस ने लगाया आरोप

15 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश के पांचवें चरण के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है। इस बीच रायबरेली और अमेठी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने कई बूथों को लेकर शिकायत की है। 

सपा ने अमेठी और रायबरेली मिलाकर करीब 7-8 शिकायतें की हैं। वहीं कांग्रेस ने कहा है कि सारे खराब ईवीएम रायबरेली भेज दिए क्या? यूपी कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- क्या सारे खराब EVM रायबरेली भेज दिये हैं?

वहीं सपा ने लिखा- रायबरेली लोकसभा के सरेनी में बूथ संख्या 143 पर ईवीएम खराब होने की सूचना है। सपा ने दावा किया कि रायबरेली लोकसभा के हरचंदनपुर में बूथ संख्या 19 पर ईवीएम खराब है। सपा ने आरोप लगाया कि रायबरेली लोकसभा के बछरावा में बूथ संख्या 332 पर भाजपा प्रत्याशी के भाई द्वारा मतदाताओं को धमकाया जा रहा है। 

बुजुर्गों के वोट डाल रहा प्रशासन?

अमेठी के संदर्भ में सपा की ओर से दावा किया गया कि अमेठी लोकसभा के सलोन में बूथ 27, 28 पर पीठासीन अधिकारी द्वारा बार बार ईवीएम बंद किए जाने की सूचना, मतदान प्रभावित करने का हो रहा प्रयास। सपा ने कहा कि रायबरेली लोकसभा की ऊंचाहार विधानसभा में बूथ संख्या 47 पर ईवीएम खराब होने की सूचना है। 

सपा ने दावा किया कि रायबरेली लोकसभा की हरचंदपुर विधानसभा में बूथ संख्या 53, 54 पर बीजेपी के लोग अपना बैनर-पोस्टर और झंडे लेकर पोलिंग बूथ के बाहर खड़े है, प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा है। 

सपा ने दावा किया कि रायबरेली लोकसभा की रायबरेली विधानसभा में बूथ संख्या 312 पर भाजपा प्रत्याशी के भाई द्वारा कांग्रेस पार्टी के एजेंट से वोटर लिस्ट और बस्ता छीना गया। 

सपा ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि – रायबरेली लोकसभा की ऊंचाहार विधानसभा में बूथ संख्या 07 पर पीठासीन अधिकारी खुद बुजुर्ग मतदाताओं के वोट ही डाल रहे हैं। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़