Explore

Search

November 1, 2024 11:56 am

कहीं कोई नहीं जाएगा… . लोकसभा चुनाव को लेकर शिवपाल यादव के दावे पढिए क्या है…

1 Views

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

लोकसभा चुनाव से पहले से सपा नेता शिवपाल सिंह यादव का बड़ा बयान सामने आया है। शिवपाल ने कहा कि कोई कुछ भी कर ले, लेकिन यादव, मुस्लिम और पिछड़ा वर्ग सपा को छोड़कर नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी कुछ वक्त पहले घोषी सीट पर 30 मंत्री और दो डिप्टी सीएम लगे हुए थे, लेकिन सभी समाजवादी और सभी वर्ग एक हो गए। उसी तरह से बदायूं सीट पर भी होगा। क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने कोई विकास नहीं किया, बल्कि प्रचार किया है।

भाजपा पर हमलावर होते हुए शिवपाल ने कहा कि महंगाई, भ्रष्टाचार और नौजवानों को रोजगार का वादा किया था, लेकिन नौकरी नहीं मिली। अभी जितनी भी भर्ती हो रही थी, पर्चा लीक हो गया इसलिए इस सरकार में कोई भर्ती नहीं हुई है, बल्कि देश में कर्ज बढ़ चुका है। यहां पर किसान, नौजवान और अल्पसंख्यक महंगाई और भ्रष्टाचार से बहुत ज्यादा परेशान हैं।

बदायूं से धर्मेंद्र यादव का टिकट काटे जाने वाले सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि यह कोई न कोई रणनीति का हिस्सा होता है। इसका फैसला हमारा राष्ट्रीय नेतृत्व करता है, तो यह भी कोई न कोई रणनीति का हिस्सा है, लेकिन टिकट कटा नहीं है।

शिवपाल ने कहा कि हमने कभी नहीं सोचा था कि हम सांसद का चुनाव लड़ेंगे और न ही हमने कभी कहा था और न ही हम यह चुनाव लड़ना चाहते थे, बल्कि हम चाहते थे कि लोकसभा चुनाव में कई सीटों पर लोगों के बीच में जाएं। अभी हम इस सीट पर आए हैं, लेकिन यहां से जाने के बाद हम दूसरी सीटों पर भी जाएंगे। हमें कई सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को हराना है। 

मुलायम सिंह यादव का जिक्र करते हुए शिवपाल ने कहा कि नेताजी गुन्नौर सीट से कई बार चुनाव लड़े और कई बार सांसद भी बने। जब गुन्नौर विधानसभा सीट से चुनाव लड़े तो करीब 1 लाख 83 हजार वोट से वह चुनाव जीते थे। संभल से भी कई बार लोकसभा में गए हैं। मैनपुरी और आजमगढ़ में भी चुनाव लड़कर जीते थे तो यह सीट तो नेताजी के परिवार की सीट रही है। अब मुझे यहां पर भेजा गया है, तो यहां पर रिकॉर्ड तोड़ जीत होगी। पांचों विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी ही जीतेगी।

शिवपाल ने कहा कि नाम के ऐलान के बाद मैं पहली बार बदायूं सहसवान और अब गन्नौर में पहुंचा हूं। माहौल देखकर साफ है कि इस सीट पर एक तरफा चुनाव होने जा रहा है। चुनाव में गड़बड़ी करने में भाजपा के लोग कामयाब हो जाते थे, इसलिए ही पार्टी ने सोच समझकर हमें यहां पर भेजा है और उत्तर प्रदेश की दूसरी सीटों पर भी इसी तरह से प्रत्याशियों को खड़ा किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि अब लोगों के लिए जरूरी हो गया है कि उत्तर प्रदेश से बीजेपी को हराना है। इसके बाद दिल्ली में भाजपा सरकार नहीं बनेगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."