Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 3:11 am

लेटेस्ट न्यूज़

पिता और बेटे में टिकट की रार! शफीकुर्रहमान बर्क के पुत्र सपा अध्यक्ष से खुद के लिए मांग रहे टिकट

11 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

संभल: स्व.डा. शफीकुर्रहमान बर्क के इंतकाल होने के बाद अब उनके बेटे और पोते में सियासी राजनीति को आगे बढ़ाने को लेकर रार होती दिखाई दे रही है। दरअसल, सांसद बर्क के पुत्र मौलाना ममलुकूर्रहमान बर्क ने फेसबुक आइडी के जरिये पोस्ट कर राजनीतिक गलियारे में नए चर्चा को जन्म दे दिया है। 

उन्होंने सांसद के पुत्र होने के कारण उनका पहला वारिस खुद को बताया है और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से खुद के लिए संभल सीट से लोकसभा का टिकट मांगा है। इनके पुत्र जियाउर्रहमान बर्क मुरादाबाद जनपद के कुंदरकी से सपा के विधायक हैं।

आपको बता दें कि  संभल के सांसद डा. बकं के पुत्र ममलुकूर्रहमान बर्क मौलान भी हैं। सांसद का 27 फरवरी को निघन हुआ था। जबकि उनके निधन के बाद अंतिम संस्कार में हजारों लोगों ने भाग लिया था। इसके बाद कई नेता और छह मार्च को सांसद के तीजा में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव संभल आकर शामिल हुए। उन्होंने सांसद के परिवार के लोगों से मुलाकात कर ख्याल रखने की भी बात कही। ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि सांसद के विधायक पोते जियाउर्रहमान बर्क के लिए लोकसभा का टिकट मांगा जा रहा है।

इन सबके बीच शनिवार को सांसद के पुत्र ममलुकूर्रहमान ने अपनी फेसबुक आइडी से एक पोस्ट किया, जो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को संबोधित है और इसमें अपने लिए टिकट मांगा गया है।

मौलाना ममलुकूर्रहमान ने कहा कि यह बात सही है कि मैंने संभल से लोकसभा का टिकट मांगा है। मैं सांसद डा बर्क का पहला वारिस हूं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़