Explore

Search
Close this search box.

Search

22 February 2025 9:44 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सपा सरकार बनने पर “अत्याचार की पटकथा” लिखने की बात करते हैं शिवपाल यादव… 

72 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट

Shivpal Yadav विवादित बयान समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव का संभल हिंसा को लेकर विवादित बयान सामने आया है। शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो अत्याचार की पटकथा लिखी जाएगी, और उसमें संभल सबसे ऊपर होगा।

शिवपाल का यह बयान ऐसे समय में आया है जब यूपी पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) ने संभल हिंसा से जुड़े छह मामलों में 4,400 पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर दी है।

संभल हिंसा की साजिश और आरोपी

Shivpal Yadav news जांच में सामने आया कि संभल के मूल निवासी शारिक साठा, जो इस समय यूएई में रह रहा है, हिंसा का मुख्य साजिशकर्ता है। साठा पहले दिल्ली-एनसीआर में 300 से अधिक वाहन चोरी करने वाले गिरोह का संचालन करता था और दाऊद इब्राहिम तथा पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से जुड़ा हुआ है। पुलिस ने बताया कि उसने फर्जी पासपोर्ट के जरिए देश से फरार होने में कामयाबी पाई।

चार्जशीट में 79 आरोपी नामजद

संभल के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि जांच में साठा की संलिप्तता सामने आई है। चार्जशीट में 79 नामजद आरोपी हैं, जो वर्तमान में जेल में बंद हैं। पुलिस ने यह भी संकेत दिया कि आगे जांच के बाद पूरक चार्जशीट दाखिल की जाएगी।

राजनीतिक संबंधों की जांच जारी

चार्जशीट में समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर रहमान बर्क और स्थानीय विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल के नाम शामिल होने की चर्चा है। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, साठा के संभल और आसपास के जिलों में राजनीतिक संपर्क थे, जिनकी भूमिका की जांच जारी है।

हिंसा में विदेशी हथियारों की बरामदगी

संभल हिंसा की शुरुआत तब हुई थी जब भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने कोर्ट के आदेश पर मस्जिद का निरीक्षण किया था। इस दौरान झड़पें हुईं और पुलिस को पाकिस्तान व अमेरिका में बनी गोलियां बरामद हुईं, जिससे हिंसा में विदेशी हस्तक्षेप की आशंका जताई जा रही है।

SIT कर रही है 12 एफआईआर की जांच

अब तक पुलिस ने 12 एफआईआर दर्ज की हैं, जिनमें 37 लोगों को नामजद किया गया है। इसके अलावा, 3,750 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है।

Shivpal Yadav विवादित बयान। संभल हिंसा को लेकर शिवपाल यादव का बयान और चार्जशीट में नए खुलासे उत्तर प्रदेश की राजनीति में नया मोड़ ला सकते हैं। अब सभी की नजरें यूपी पुलिस की आगे की कार्रवाई पर टिकी हैं।

🆑हमारी खबरों के साथ बने रहें

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़