Explore

Search
Close this search box.

Search

9 March 2025 8:21 pm

लेटेस्ट न्यूज़

जुमा 52 बार, होली सिर्फ एक बार – संभल CO अनुज चौधरी की दो टूक चेतावनी!

149 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में इस बार होली और रमजान का दूसरा जुमा (शुक्रवार) एक ही दिन, 14 मार्च 2025 को पड़ रहा है। इसे लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है। इसी बीच संभल के सीओ अनुज चौधरी का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने शांति बनाए रखने की अपील के साथ-साथ उपद्रवियों को भी सख्त चेतावनी दी है।

सीओ अनुज चौधरी का बयान – “होली साल में एक बार आती है, जुमा 52 बार”

संभल सीओ अनुज चौधरी ने कहा,

“जुमा साल में 52 बार आता है, जबकि होली साल में सिर्फ एक बार आती है। मुस्लिम समुदाय के लोगों को अगर लगता है कि रंग से उनका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा, तो बेहतर होगा कि वे उस दिन घर से न निकलें। लेकिन, अगर कोई उपद्रवी होली पर गलत कार्य करता हुआ पाया गया, तो उसे किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। संभल में हम शांति व्यवस्था को बिगड़ने नहीं देंगे।”

इसके साथ ही उन्होंने सभी समुदायों से आपसी सम्मान और सौहार्द बनाए रखने की अपील भी की। उन्होंने कहा,

“जिस तरह मुस्लिम समुदाय पूरे साल ईद का इंतजार करता है, उसी तरह हिंदू समाज भी होली का बेसब्री से इंतजार करता है। होली में लोग रंग खेलते हैं, मिठाई खिलाते हैं, वहीं ईद पर सेवइयां बनती हैं और लोग एक-दूसरे के घर जाते हैं। इसलिए, सभी को एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए।”

संभल सीओ अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं

गौरतलब है कि संभल सीओ अनुज चौधरी अपने बेबाक बयानों और कड़े फैसलों के लिए जाने जाते हैं। इससे पहले भी संभल हिंसा के दौरान उनकी कार्यशैली चर्चा में रही थी। हालांकि, उनके बयानों पर कई बार सवाल भी उठे हैं, लेकिन वे हमेशा कानून-व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं।

रमजान का महीना और विशेष जुमे

इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, रमजान का पवित्र महीना 2 मार्च 2025 से शुरू हुआ है। इस दौरान चार जुमा होंगे:

पहला जुमा – 7 मार्च 2025

दूसरा जुमा – 14 मार्च 2025 (होली के दिन)

तीसरा जुमा – 21 मार्च 2025

चौथा जुमा – 28 मार्च 2025

रमजान के दौरान मुस्लिम समुदाय विशेष नमाज अदा करता है, रोजे रखता है और अल्लाह की इबादत में समय बिताता है। इस बार होली और जुमा एक ही दिन होने के कारण शांति व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती होगी।

सीओ अनुज चौधरी का यह बयान फिलहाल सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। कुछ लोग इसे सख्त प्रशासनिक रुख मान रहे हैं, तो कुछ इसे विवादित बयान कह रहे हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन इस स्थिति को कैसे संभालता है और दोनों समुदायों के बीच शांति और सौहार्द कैसे बनाए रखता है।

▶️अपने आस पास की खबरें पढने के लिए हमारे साथ बने रहें समाचार दर्पण24.कॉम

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़