Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 9:34 am

लेटेस्ट न्यूज़

त्रि-दिवसीय प्रदर्शनी का किया गया उद्घाटन ; जिलाधिकारी ने बताया योजना का विस्तार

82 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया । जिला पंचायत अध्यक्ष पं0 गिरीश चन्द्र तिवारी ने विकास भवन प्रांगण में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित त्रि-दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन फीता काटने के साथ किये जाने के उपरान्त जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

इस अवसर पर उन्होने कहा कि प्रदर्शनी आम जनमानस को राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, सांस्कृतिक विरासत एवं प्रदेश के विकास की नई गाथा से रूबरू होने और अपने प्रदेश को जानने का अवसर देती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश में एक्सप्रेस-वे का विशाल नेटवर्क विकसित हुआ है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की कल्याणकारी नीतियों की वजह से किसानों के बैंक खातों में सीधा भुगतान हो रहा है। क्रय केंद्र पर बिचौलियों की भूमिका समाप्त हुई है। 31000 करोड रुपए की लागत से अयोध्या धाम की पुनर्स्थापना कराई गई। अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बना, प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण भी हुआ। अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनायी गयी। डिजिटल लेनदेन के मामले में उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर है। 2.61 करोड़ शौचालय का निर्माण, निवेशकों की सुविधा के लिए निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से 37 विभागों की 457 सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध, 2.40 लाख करोड़ रिकॉर्ड गन्ना मूल्य भुगतान, 1.58 करोड़ घरों में बिजली का कनेक्शन, उत्तर प्रदेश डिफेंस, 96 लाख एमएसएमई इकाइयां स्थापित हुई। सर्वाधिक एक्सप्रेस वे औद्योगिक गलियारों एवं अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डो का जाल बिछा है। 1.75 करोड़ से अधिक परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन, 6 शहरों में मेट्रो संचालित की गयी है।

जिलाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि शासन द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी विकासपरक एवं अति महत्वाकांक्षी योजनाओं की प्रगतियों एवं उपलब्धियों का पूरा लेखा-जोखा प्रदर्शनी के माध्यम से मिल रही है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 3.11 लाख जोड़ों का विवाह। 2 करोड़ से क़धिक परिवारों तक नल द्वारा शुद्ध पेयजल की आपूर्ति। उन्होंने जनपद वासियों से प्रदर्शनी देखने का अनुरोध किया।

मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय ने बताया कि राज्य सरकार युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए प्रयत्नशील है। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराई जा रही है। ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालयों का विकास किया जा रहा है।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी रविशंकर राय, जिला सूचना अधिकारी शांतनु श्रीवास्तव, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा अरविन्द कुमार वैश्य, डीपीआरओ सर्वेश पाण्डेय, डीसी मनरेगा आलोक पाण्डेय, युवा कल्याण अधिकारी नितीश राय, डीपीओ कृष्णकांत राय, भाजपा मीडिया प्रभारी प्रभाकर तिवारी, सूचना विभाग से ओमकार पांडेय, प्रिंस मिश्रा, सोनू कुमार सहित विभागीय अन्य अधिकारी, कर्मचारी प्रबुद्वजन आदि उपस्थित रहे।
प्रचारित प्रसारित द्वारा सूचना विभाग देवरिया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़