सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट
कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान विवादित बयान दिया है। उन्होंने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी का भविष्य रात शराब पी कर नशे में डांस कर रहा है।
मीडिया चैनल्स पर दिखाए गए एक वीडियो में राहुल गांधी कह रहे हैं, “मैं वाराणसी गया। वहां मैंने देखा रात को बाजा बज रहा है… वहां पर शराब पिए… सड़क पर लेटते हुए… बाजा बज रहा है… यूपी का भविष्य रात को शराब पिए नाच रहा है, डांस कर रहा है नशे में।”
शाम को न्यूज एजेंसी ANI द्वारा शेयर किए गए वीडियो में राहुल गांधी आगे पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहते हैं, “दूसरी तरफ राम मंदिर खुलता है, राम मंदिर में आपको नरेंद्र मोदी दिखेगा… आपको अंबानी दिखेगा आपको अडाणी दिखेगा… आपको हिंदुस्तान के सबसे अरबपति दिखेंगे, आपको एक पिछड़ा नहीं दिखेगा आपको एक दलित नहीं दिखेगा, आपको एक आदिवासी नहीं दिखेगा वहां आपकी जगह नहीं है भाइयों और बहनों… आपकी जगह सड़क पर भीख मांगने की है, आपका काम सड़क पर जाकर पोस्टर दिखाने का है और उनका काम पैसा गिनने का है। आपके बच्चे जीएसटी देते हैं आप जीएसटी देते हो।”
राहुल गांधी ने कहा कि MSP की कानूनी गारंटी मिलने से देश का किसान बजट पर बोझ नहीं, बल्कि GDP में इजाफे की वजह बनेगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह झूठ बोला जा रहा है कि बजट के मद्देनजर MSP की कानूनी गारंटी दे पाना संभव नहीं है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."