Explore

Search
Close this search box.

Search

15 January 2025 1:33 pm

लेटेस्ट न्यूज़

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण ) जागरूकता अभियान की शुरुआत बीडीओ ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना 

41 पाठकों ने अब तक पढा

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज 2 / जल जीवन मिशन के अंतर्गत जनपद चित्रकूट के विकासखंड परिसर कर्वी में नुक्कड़ नाटक व अन्य कार्यक्रम के माध्यम से सहयोगी संस्था जानकी प्रसाद मेमोरियल रिसर्च एंड एजुकेशनल ट्रस्ट महाराजगंज के द्वारा किया जाना है जिसका शुभारंभ आज विकासखंड परिसर से खंड विकास अधिकारी महोदया कुमारी आस्था पांडे के द्वारा कार्यक्रम से संबंधित गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर ग्राम पंचायत व राजस्व ग्रामों के लिए रवाना किया गया।

इससे पहले संस्था के द्वारा प्रशिक्षकों एवं नुक्कड़ नाटक के टीम के द्वारा नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया जिसमें पेयजल एवं स्वच्छता संबंधी बीमारियों के बारे में उसके कारण तथा निवारण की विस्तृत जानकारी दी गई जैसे, दूषित पानी पीने की वजह से जल जनित बीमारी जैसे उल्टी ,दस्त ,पेचिश, टाइफाइड, पीलिया , हैजा, डिप्थीरिया व अन्य बीमारियां होते हैं।  खुले में शौच करने से होने वाले बीमारियों के बारे में बताया गया। यह भी बताया गया कि एक ग्राम मानव मल में एक करोड़ वायरस ,10 लाख बैक्टीरिया, 1000 परजीवि सिस्ट ,100 अंडे पाए जाते हैं कार्यक्रम की एक कड़ी में इस पर भी जोर दिया गया कि हम जो पानी बर्बाद कर रहे हैं तो आने वाले 2032 तक हम पानी के एक-एक बूंद के लिए तरस जाएंगे। 

ओडीएफ प्लस पर चर्चा करते हुए यह बताया गया कि सरकार की योजना के माध्यम से ग्राम पंचायत में प्रत्येक घरों पर जो शौचालय का निर्माण कराया गया है। आज भी लोग इसका इस्तेमाल नहीं करके बाहर शौच के लिए जा रहे हैं। नाटक के माध्यम से उन्हें प्रेरित किया गया कि अब से हम घर पर बने हुए शौचालय का सही इस्तेमाल करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान टीमों का उत्साहवर्धन करते हुए खंड विकास अधिकारी महोदया आस्था पांडे ने बताया की जितनी रोचक तरीके से कार्यक्रम यहां पर प्रस्तुत किया है। ऐसे ही रोचक तरीके से आप कार्यक्रम ग्राम पंचायत में करें जिससे कि लोगों के अंदर जागरूकता आए तथा वह बीमारियों से बचे रहें।

कार्यक्रम के दौरान प्रभारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत आशुतोष कुमार ,जिला परियोजना समन्वयक पवन कुमार, गिरजा शंकर साहनी ,सहायक जिला परियोजना समन्वयक अजीत साहनी, समन्वयक गौरव यादव ,कनक कुमार, अर्जुन तथा सिद्धार्थ गौतम अपने नुक्कड़ टीम के साथ मौजूद रहे l 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़