Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 9:50 am

लेटेस्ट न्यूज़

साहब उसका एनकाउंटर कर दो…एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या के बाद लगाई गुहार

26 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पारिवारिक विवाद में तीन लोगों की हत्या कर दी गई। हत्यारे ने 15 साल के किशोर को भी नहीं बख्शा। मलिहाबाद के मोहम्मदनगर- रहमतनगर गांव में जमीन विवाद में हत्या का मामला सामने आया है। जमीन को लेकर पारिवारिक विवाद में तीन लोगों को गोली मार दी गई। हिस्ट्रीशीटर लल्लन उर्फ सिराज और उसके बेटे फराज ने व्यापारी फरीद के घर में घुसकर उनकी पत्नी, बेटे और चचेरे भाई पर गोलियां बरसा दी। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद लल्लन, फराज, ड्राइवर अशरफी और फुरकान भाग निकले। देर शाम पुलिस ने अशरफी को गिरफ्तार कर लिया। घटना में प्रयुक्त कार और लाइसेंसी रायफल भी बरामद कर ली गई है। परिवारा के तीन लोगों की हत्या के आरोपित सिराज का खौफ परिवार पर छाया हुआ है। बहन नज्मी ने पुलिस अधिकारियों से मांग की कि उसका एनकाउंटर कर दीजिए।

पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस अरेस्ट करेगी तो वह जेल से छूट जाएगा। जेल से बाहर आ गया तो एक-एक कर हम सबको मार डालेगा। नज्मी ने कहा कि मैं उसे बखूबी जानती हूं। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई। हत्यारों ने फरीद के सामने ही मौत का खेल खेला। उनके मासूम बेटे और पत्नी को गोली मार दी। पत्नी और बेटे का शव देखकर वे गश खाकर गिर गए। परिवार के लोगों और करीबियों ने उन्हें संभाला। डॉक्टर को बुलाकर उनका इलाज कराया गया। मां- बेटे की हत्या से गांव के लोगों में खासा रोष व्याप्त है। पुलिस और प्रशासन के तमाम अधिकारी गांव में पहुंचे हैं। 

जमीन विवाद में हुई हत्या

लखनऊ के मलिहाबाद थाना इलाके में शुक्रवार को संपत्ति विवाद को लेकर एक महिला और उसके 15 वर्षीय बेटे समेत तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पुलिस कमिश्नर एसबी शिरोडकर ने बताया कि मलिहाबाद थाना क्षेत्र के मोहम्मद नगर इलाके में रिश्तेदारों के बीच संपत्ति विवाद था। एक पक्ष के कुछ लोगों ने एक महिला और उसके 15 वर्षीय बेटे सहित तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। उन्‍होंने बताया कि मृतकों की पहचान फरहीन खान (40), उसके बेटे हंजला (15) और हंजला के चाचा मुनीर अहमद उर्फ ताज (50) के रूप में की गयी। घटना में दो अन्य लोग घायल हो गये।

कमिश्नर ने बताया कि मामले के आरोपी मृतक के करीबी रिश्तेदार हैं। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई राइफल बरामद कर ली है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। उन्‍होंने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार परिवार में लंबे समय से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। परिवार ने विवादित भूमि की माप के लिए लेखपाल को बुलाया था, लेकिन उनके बीच कुछ विवाद हो गया, जो अंततः घटना का कारण बना।

घटना का सीसीटीवी फुटेज आया

हत्या की घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें देखा जा रहा कि परिवार पर एसयूवी से आए लोग गोलियां बरसा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, शुरुआती विवाद के बाद आरोपी एसयूवी में असलहे लेकर पीड़ितों के घर पहुंचे और गोलियां चला दीं। पीड़ितों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मलिहाबाद थाने में मुख्य आरोपी सिराज अहमद समेत चार के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस आयुक्‍त ने बताया कि मामले की जांच करने और आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए कई पुलिस टीम गठित की गई हैं।

क्या है पूरी घटना?

हत्या की घटना को जिस जमीन के लिए अंजाम दिया गया, उसके बंटवारे के बाद एसडीएम कोर्ट से 2013 में निर्णय आया था। उसके बाद अपर आयुक्त प्रशासन की अदालत में सुनवाई चल रही थी। डीसीपी पश्चिम राहुल राज के मुताबिक, फरीद के दो रेस्टोरेंट हैं। वह प्रॉपर्टी का काम करते हैं। लल्लन रिश्ते में फरीद का चाचा है। मोहम्मद नगर के पास ही मीठे नगर में करीब पौने तीन बीघा जमीन है। इस जमीन को लेकर दुबग्गा के रहने वाले लल्लन और तैयब में मुकदमा चल रहा था। तैयब लंदन में रहते हैं। तैयब ने चचेरे भाई सलमान को जमीन की पावर ऑफ अटॉर्नी दे रखी है। खरीद जमीन के सह खातेदार हैं।

शुक्रवार करीब 3:45 बजे लेखपाल पैमाइश के लिए पहुंचे थे। इस बीच सलमान और लल्लन में विवाद शुरू हो गया। फरीद भी वहां पहुंच गए और उनसे भी विवाद हो गया। इसके बाद फरीद वापस घर आ गए। आधे घंटे बाद लल्लन, फराज, अशरफी और फुरकान फरीद के घर पहुंचे। फरीद से नोक-झोंक शुरू हुई तो उनके चचेरे भाई ताज उर्फ मुनीर खान और पत्नी फरहीन भी घर से बाहर आ गए।

इस बीच लल्लन ने फरहीन को राइफल से गोली मार दी। 15 वर्षीय बेटा हंसला खान दौड़ा तो लल्लन ने राइफल फराज से छीन ली और हंसला और ताज को गोली मार दी। तीनों को सीएचसी ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़