Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 2:10 am

लेटेस्ट न्यूज़

जयहिंद बोलने पर होती है इस स्कूल में छात्रों की पिटाई…हाल ही में शिक्षकों के बीच भी हुई जूतम पैजार

60 पाठकों ने अब तक पढा

विनीत मिश्रा की रिपोर्ट

देवरिया। जिले के लार विकास खंड के धरहरा गांव में कंपोजिट विद्यालय में नित्य की भांति प्रार्थना हो रहा था। प्रार्थना के बाद शिक्षकों द्वारा बच्चों को अनुशासन की बाते सिखाईं जा रहीं थी। इसी बीच अचानक शिक्षकों के बीच आपस में जमकर मारपीट शुरू हो गई।

जिले के एक सरकारी स्कूल में बच्चे अगर जय हिंद बोलते हैं, तो उन्हें टीचर पीटते हैं, ये टीचर राष्ट्रगान के सम्मान में खड़े भी नहीं होते। स्कूल की प्रार्थना में भी शामिल नहीं होते। इस मामले की पोल तब खुली, जब स्कूल के एक टीचर ने बच्चों की पिटाई का विरोध किया। इसके बाद उस टीचर को भी 4 टीचरों ने मिलकर गिराकर पीट दिया।

राष्ट्रगान के समय शिक्षकों में हुई थी मारपीट

स्कूल में टीचरों में मारपीट देखकर बच्चों में भगदड़ मची, तो एक छात्रा बेहोश हो गई। उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन दबंग टीचर शिक्षक को पीटते रहे। इसके बाद प्रिंसिपल को पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी टीचरों को हिरासत में लेकर थाने चली गई। इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) ने स्कूल जाकर जांच-पड़ताल की, तो बच्चों ने हैरान करने वाले खुलासे किए।

रिपोर्ट में हुए हैरान करने वाले खुलासे

BEO ने बच्चों, पीड़ित टीचर और स्कूल के बाकी स्टाफ से पूछताछ के बाद एक गोपनीय रिपोर्ट तैयार कर BSA को भेजी है। इस रिपोर्ट में हैरान करने वाले खुलासे हुए हैं। फिलहाल मारपीट में चार शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया है। उन पर विभागीय एक्शन भी लेने की तैयारी है।BSA शालिनी श्रीवास्तव ने शनिवार को ही BEO निर्भय नारायण सिंह को स्कूल में जांच में लिए भेजा। BEO ने एक-एक क्लास में जाकर छात्र-छात्राओं से पूछताछ की। इसके अलावा स्कूल के बाकी स्टाफ और गांव के लोगों से भी पूछताछ की गई, तो हैरान करने वाले खुलासे हुए।

छात्रों ने सफलता का झंडा बुलंद कर किया महाविद्यालय का नाम रौशन

राष्ट्रगान पर भी बैठे रहते, जय हिंद बोलने पर पीटते हैं

बच्चों ने BEO को बताया, “स्कूल में टीचर अनय कुमार, धर्मेंद्र वर्मा सर, संजय कुमार सर कभी भी प्रार्थना सभा में नहीं आते। सिर्फ अरुण सर ही प्रार्थना कराते हैं और क्लास में पढ़ाते हैं। जबकि बाकी 3 सर ग्रुप बनाकर कुर्सी पर बैठे रहते हैं। जिसमें प्रभारी प्रधानाध्यापक भी शामिल हैं।ये तीनों टीचर राष्ट्रगान के समय भी उठकर खड़े नहीं होते। जब प्रार्थना के बाद हम लोग जय हिंद बोलते हैं, हम लोगों को तीनों टीचर पीट देते हैं।”

जयहिंद बुलवाने पर तीनों टीचर मिलकर पीड़ित को पीटे

बच्चों ने बताया, “शनिवार को जब अरुण सर हम लोगों को प्रार्थना कराने के बाद जय हिंद बुलवाने लगे तो अनय, धर्मेंद्र और संजय सर मिलकर अरुण सर को भला बुरा कहने लगे। जब अरुण सर ने कहा कि इसमें गलत क्या है? तो तीनों मिलकर अरुण सर को पीटने लगे।इस दौरान बड़े सर रामविलास खड़े होकर सब कुछ देखते रहे। करीब 15 मिनट तक तीनों टीचरों ने अरुण सर को पीटा। तभी क्लास-6 में पढ़ने वाली एक सहेली बेहोश हो गई। ये देखकर भी वो लोग नहीं रुके और अरुण सर को पीटते रहे। 

स्टाफ बोला- पीएम और सीएम को देते हैं गाली

BEO को स्कूल स्टाफ और गांव के तमाम ग्रामीणों और ग्राम प्रधान ने ये भी बताया कि प्रभारी प्रधानाध्यापक राम विलास, शिक्षक अनय कुमार, सहायक शिक्षक धर्मेंद्र वर्मा, संजय कुमार सरेआम प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं। कहते हैं कि जब से केंद्र और राज्य में सरकार बदली है, तब से नाटक ज्यादा होते हैं काम कम होता है। अरुण कुमार भी स्कूल में ज्यादा नाटक करते हैं।

3 दिन में प्रधानाध्यापक से मांगा जवाब

इन सभी बिंदुओं को समाहित करते हुए BEO की रिपोर्ट के आधार पर BSA ने प्रधानाध्यापक को नोटिस देकर तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है। इसके अलावा कंपोजिट विद्यालय धरहरा में प्रार्थना सभा के दौरान मारपीट की घटना में शामिल चारों शिक्षकों को बीएसए ने सस्पेंड कर दिया है। इन्हें अलग-अलग विद्यालयों से संबद्ध कर दिया है।

4 टीचर सस्पेंड

स्कूल में जय हिंद बुलवाने पर हुई मारपीट को लेकर BSA शालिनी श्रीवास्तव ने बताया, “ऐसी अशोभनीय घटना छात्र-छात्राओं और समाज में गलत उदाहरण पेश करती है। ऐसे में मामले की विस्तृत जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी सदर और खंड शिक्षा अधिकारी तरकुलवा के नेतृत्व में दो सदस्यीय टीम का गठन कर जांच रिपोर्ट मंगाई गई है। उसका विस्तृत अध्ययन किया जा रहा है। फिलहाल चारों शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया है। रिपोर्ट में तथ्यों के आधार पर शिक्षा विभाग के उच्च अफसरों को अवगत कराया जाएगा। दोषी शिक्षकों पर कड़ी कड़ी से कार्रवाई की जाएगी।”

Author:

हटो व्योम के मेघ पंथ से स्वर्ग लूटने हम आते हैं

लेटेस्ट न्यूज़