चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
सोमवार देर शाम छोटे भाई ने अलमारी से जेवर निकाले और बैग में भरकर भागने लगा। इस दौरान पहले भाभी और पिता से धक्का-मुक्की हुई। जब बड़े भाई ने रास्ता रोका, तो पहले कहासुनी हुई। इसके बाद छोटे भाई ने बड़े भाई पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी ने घर के अंदर ही खून से सने हाथ और चाकू को धोया। फिर लाश के पास फैले खून को भी धोया। बॉडी पर लगे खून को भी कपड़े से साफ किया। इसके बाद वह घर से बाहर निकला और चिल्ला-चिल्लाकर कहने लगा कि मैंने अपने भाई की हत्या कर दी है। फिर वहां से भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाकर जांच कराई। वहीं, आरोपी को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है।घटना कानपुर के रावतपुर में हुई है।
कानपुर के मसवानपुर थानाक्षेत्र के मथुरानर स्थित जयहिंद स्कूल के करीब रहने वाले सुरेश वर्मा फील्ड गन फैक्ट्री के सामने पंचर की दुकान चलाते थे। उनका बड़ा बेटा केतन वर्मा (29) लाटूश रोड स्थित एक्सिस बैंक में गार्ड था, जबकि छोटा बेटा चेतन वर्मा फील्ड गन फैक्टरी में संविदाकर्मी है। सुरेश ने बताया कि छह दिसंबर को उनकी पत्नी मीना देवी की बीमारी के चलते मौत हो गई। इससे पहले मीना ने बड़े बेटे केतन की पत्नी निशा वर्मा को करीब 12 लाख के जेवर सौंपे थे। उन्होंने बताया कि चेतन शराब पीने का लती था और शुरू से ही मां के जेवरों पर नजर थी।
मां के जेवरों को लेकर आएदिन का झगड़ा बना हत्या का कारण
सुरेश ने बताया कि पत्नी की तेरहवीं के दिन से ही चेतन ने जेवरों को लेकर घर में विवाद शुरू कर दिया। सोमवार चेतन ने बड़े बेटे केतन की पत्नी निशा से जेवर मांगे। निशा ने उसे जेवर नहीं दिए। इसपर शाम करीब सात बजे मौका लगते ही उसने अलमारी से जेवर निकाले और बैग में भरकर भागने लगा। रोकने पर पिता सुरेश और निशा से बदसुलूकी कर दी। इस बीच केतन ने चेतन को डांटकर रोका तो वह आग बबूला हो गया।
गुस्से से पागल चेतन ने पहले केतन को धक्का देकर गिरा दिया। जिससे उसका सिर घर में लगे सबमर्सिबल के पाइप से टकरा गया। इसके बाद चेतन किचन से चाकू लेकर आया और केतन पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। इससे मौके पर कोहराम मच गया। आनन फानन में परिजन केतन को निजी अस्पताल लेकर गए। हालत गंभीर होने के चलते यहां से उसे हैलट के लिए रेफर किया गया। सिर पर लगी चोट और चाकू के वार से केतन की मौत हो गई। हमला करने के बाद चेतन मौके से फरार हो गया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."