प्रबन्ध निदेशक, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने औरा-चौरी कैम्प का किया औचक निरीक्षण

75 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया । अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड-देवरिया वी०के० सिंह ने बताया है कि, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में जारी एकमुश्त समाधान योजना 2023 ओटीएस की प्रगति की समीक्षा के लिये प्रबन्ध निदेशक, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वाराणसी ने विद्युत वितरण खण्ड, देवरिया के औरा-चौरी कैम्प का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण करते हुए ओटीएस की प्रगति की समीक्षा की और इसके बाद जनता से बात किया। कैम्प की समीक्षा के बाद अधिशासी अभियन्ता /उपखण्ड अधिकारी एवं अवर अभियन्ता को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक ओटीएस कराये सिर्फ 07 दिन शेष बचा है।

इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा जिले के सभी अधिशासी अभियन्ता, अधीक्षण अभियन्ता एवं मुख्य अभियन्ता के साथ ओटीएस पर समीक्षा बैठक किया।

विद्युत चोरी के मामले में उपभोक्ताओं से बात कर, फोन करके अधिक से अधिक ओटीएस कराने के लिये भी निर्देशित किया। साथ ही साथ यह भी निर्देश जारी किया कि जो उपभोक्ता विभाग का ओटीएस नहीं करा रहे है तो बकाये पर लाईन खोल दी जाये।

प्रबन्ध निदेशक के निर्देशानुसार अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड वी०के० सिंह द्वारा देवरिया बाजार में डिस्कनेक्शन टीम के साथ रात 08:00 बजे काटी गयी 10 लाईनों का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें 04 लाईन जुड़ा हुआ पाया गया। इसमें एफआईआर की कार्यवाही किया जा रहा है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top