Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:26 pm

लेटेस्ट न्यूज़

दोमंजिला मकान में अचानक जबरदस्त विस्फोट की चपेट में दो मासूम, इलाके में मचा हडकंप, पुलिस तलाश रही है वजह

60 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया। जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के पड़री मल्ल गांव में एक दो मंजिला मकान में गुरुवार की सुबह जोरदार विस्फोट हुआ। विस्फोट इतना जोरदार था कि मकान ध्वस्त हो गया।

धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनी गई। संयोग ही था कि इस हादसे में दो बच्चों को मामूली चोटें आईं हैं, जबकि मकान में सो रहे अन्य लोग सुरक्षित बच गए। मौके पर पहुंची पुलिस और फरेंसिक विभाग की टीम विस्फोट के कारणों की जांच शुरू कर दी है। अभी ब्लास्ट की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है।

पड़री मल्ल गांव के निवासी जैनुल अंसारी सोनू घाट चौराहे पर सिलाई का काम करते हैं। गांव में उनका दो मंजिला मकान है। पहली मंजिल पर जैनुल के बेटे मेहताब का परिवार रहता है और नीचे जैनुल रहते हैं। गुरुवार की सुबह अभी सभी लोग सोए थे कि ऊपरी मंजिल की स्टोर रूम में अचानक बहुत ही जोरदार धमाका हुआ।

धमाका इतना तेज था कि स्टोर रूम और उसके बगल में स्थित सीढ़ी की दीवार पूरी तरह भरभराकर गिर पड़ी। इस घटना में मेहताब के दो बच्चों रेहान और आयरा को मामूली चोटें आई, जबकि अन्य लोग सुरक्षित बच गए।

जांच में जुटी है पुलिस

विस्फोट इतना तेज था उसकी आवाज काफी दूर तक सुनी गई। घटना की जानकारी मिलते ही लोग जैनुल के मकान की तरफ दौड़ पड़े। कुछ लोग सिलेंडर फटने तो कई लोग विस्फोटक सामग्री के चलते धमाका होने की चर्चा करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस और फरेंसिक विभाग की टीम विस्फोट के कर्म की जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक विस्फोट का करण पता नहीं चल पाया है।

अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि विस्फोट की सूचना मिली है। डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है। जनधन की कोई हानि नहीं हुई है। विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है।

Author:

हटो व्योम के मेघ पंथ से स्वर्ग लूटने हम आते हैं

लेटेस्ट न्यूज़